up police constable result cutoff 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है.  यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद कटऑफ भी जारी हो गया है.  इस भर्ती में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. दिसंबर के तीसरे हफ्ते में फिजीकल टेस्ट होगा. देखिए फिजीकल टेस्ट की कटऑफ लिस्ट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओबीसी लड़कियों का कटऑफ-189
ओबीसी लड़कों का कटऑफ 198


एससी लड़कों का कटऑफ-178
एससी लड़कियों का कटऑफ-169


सामान्य वर्ग के लड़कों के लिए कटऑफ-214
सामान्य लड़कियों के लिए कटऑफ-203


EWS लड़कों का कटऑफ-187
EWS लड़कियों का कटऑफ-180


पूर्व सैनिक का कटऑफ-59


स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कट ऑफ-75.96


एसटी लड़कों का कटऑफ-146


एसटी लड़कियों का कटऑफ-136


दिसंबर के तीसरे हफ्ते


कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित करके दिसंबर के तीसरे हफ्ते में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अनुमान के मुताबिक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से की जा सकती है. 


बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि परीक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in का अवलोकन करते रहें।




यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई. बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर की पूर्व में ही जारी कर दी गई थी. अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित कर दिया है.


ऐसे चेक करें यूपी पुलिस कांस्‍टेबल रिजल्‍ट  (How To Check UP Police Result)
अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद अभ्‍यर्थी “कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें. फिर अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें. इसके बाद अभ्‍यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा. 


अगस्‍त महीने में आयोजित हुई थी परीक्षा (UP Police Result 2024)
यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में दो चरणों में लिख‍ित परीक्षा आयोजित की गई थी. 23 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक पांच दिवसीय परीक्षा में करीब 48 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी शामिल हुए थे. यूपी के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर एग्‍जाम कराया गया था. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने दो नवंबर को परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दिया. आंसर की जारी होने के बाद अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे थे, जो जारी कर दिया गया है.