UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 शुक्रवार यानी 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा में कुल 150 सवाल हैं, जिनका जवाब देने के लिए 2 घंटे का समय तय किया गया है.  150 सवालों के लिए कुल अंक 300 हैं यानी प्रत्येक सही सवाल पर दो अंक मिलेंगे. जबकि गलत जवाब दिये जाने पर 0.5 अंक कटौति का भी प्रावधान है. पहली पाली की परीक्षा देकर जब शुक्रवार को परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आए तो मीडियाकर्मियों कर्मियों ने उनसे परीक्षा और उनके अनुभव के बारे में बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली पाली में परीक्षार्थियों का सामना कुछ ऐसे सवालों से हुआ, जिन्होंने कई उम्मीदवारों को सोचने पर मजबूर कर दिया. सामान्य ज्ञान, इतिहास, गणित, और रीजनिंग जैसे विषयों के सवालों ने उम्मीदवारों को खूब मशक्कत करवाई तो वहीं कुछ सवालों के जवाबों के विकल्प में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसी फिल्मी हस्तियों के नाम भी रहे. 


आइए आपको बताते यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के कुछ प्रमुख सवालों के बारे में.


पहला सवाल- गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन चुना गया था. 
विकल्प में शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन अथवा दीपिका पादुकोण का नाम था और सही जवाब है अमिताभ बच्चन. 


दूसरा सवाल- नोएडा, उत्तर प्रदेश के किस जिले में आता है
विकल्प के रूप में गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा व गाजियाबाद दिए गए थे, और सही विकल्प गौतमबुद्धनगर है.


तीसरा सवाल- विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है.
विकल्प के रूप में 9 अक्टूबर, 3 अक्टूबर, 15 अक्टूबर और 10 अक्टूबर दिया गया था, इसका सही उत्तर 9 अक्टूबर रहा.


ये भी पढ़ें:  यूपी पुलिस कांस्‍टेबल की पहली पाली की परीक्षा खत्‍म, कितना कठिन रहा पेपर


चौथा सवाल- हाल ही में रमन सुब्बाराव का निधन हो गया था वो किस खेल से जुड़े थे.
विकल्प के रूप में टेबल टेनिस, फुटबाल, हाकी व क्रिकेट दिया हुआ था, जिसका सही जवाब क्रिकेट है.


पांचवां सवाल- 1985 को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था.
विकल्प के रूप में महिला, दृष्टिहीन, युवा व बच्चे दिया गया था. इसका सही जवाब महिला है.


छठा सवाल- पुस्तक ए लाइफ मिसस्पेंट किसके द्वारा लिखी गई है
विकल्प के रूप में सूर्यकांत त्रिपाठी, महादेवी वर्मा, मैथिली शरण गुप्त व जवाहरलाल नेहरू का नाम. इसका सही जवाब है सूर्यकांत त्रिपाठी. 


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!