Transfer In UP Police: गुरुवार देर रात 16 PCS और 8 PPS अफसरों का उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तबादला किया है. कार्मिक विभाग की जानकारी के मुताबिक राजेश कुमार को चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी गौतम बुद्ध नगर से एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतम बुद्ध नगर बनाया गया है. तृतीय एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से अमित कुमार राठौर को मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बना दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हुए तबादले 
कार्मिक विभाग के मुताबिक कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ से अब मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती बना दिया गया है. ज्योति गौतम को उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से अब एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बना दिया गया है. एसडीएम आजमगढ़ के पद से अब एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन के पद पर प्रेमचंद मौर्य को तैनात किया गया है.


ट्रांसफर की लिस्ट
इसके अलावा पुलिस विभाग में फिर से ट्रांसफर किया गया है. लखनऊ के एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा का चित्रकूट ट्रांसफर कर दिया गया है. हीवेंद्र कृष्ण को पुलिस उपाधीक्षक जनपद-आजमगढ़ से पुलिस पुलिस उपाधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन- 1090, लखनऊ बनाया गया. मी० फाजिल सिद्दकी को पुलिस उपाधीक्षक ए०सी०ओ० सेक्टर मुरादाबाद से सहायक सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी बनाया गया. श्री राजीव कुमार यादव को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से सहायक सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसीस सोनभद्र बनाया गया. श्री विकास कुमार पाण्डेय को पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे) लखनऊ से सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया. श्री गर्वित सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर से पुलिस उपाधीक्षक जनपद अलीगढ़ बनाया गया. श्री शुभेन्द्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद अलीगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर बनाया गया.