Weather Update : यूपी में पड़ रही भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. गर्मी ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. इस सीजन में यूपी में पहली बार तापमान 45 डिग्री पार कर गया है. बुधवार को यूपी का सबसे गर्म शहर कानपुर रहा. यहां तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को आगरा सबसे गर्म रहा. यहां 44.2 डिग्री पारा पहुंच गया. कल यानी शुक्रवार से लू चलने की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर सबसे गर्म शहर 
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कानपुर में पारा पहली बार इस सीजन में बुधवार को 45 डिग्री से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार 16 मई को अलीगढ़ में तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया. अयोध्‍या में 40.5, आजमगढ़ में 42.1 डिग्री, बागपत में 41.4 डिग्री, बहराइच में 41.8 डिग्री, बलिया में 41 डिग्री, बाराबंकी में 41 डिग्री, बरेली में 40.6 डिग्री, भदोही में 42.7 डिग्री, बिजनौर में 39.8 डिग्री, बुलंदशहर में 40 डिग्री, चंदौली में 42.1 डिग्री, इटावा में 43 डिग्री, फतेहपुर में 43.1 डिग्री, फुर्सरतगंज में 42.8 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर में 43.3 डिग्री, गाजियाबाद में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.  मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार से लू चलने के आसार हैं. अगले तीन से चार दिनों तक लू चलती रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 मई तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. 


कहां कितना रहा तापमान 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, झांसी में तापमान 44.5 डिग्री, आगरा में 44.2 डिग्री, प्रयागराज में 43.5, वाराणसी में 43.4 डिग्री, हमीरपुर में 43.2 डिग्री, इटावा में 43, फतेहपुर में 42.2 डिग्री, सुल्तानपुर में 42.2, उरई में 42.2 डिग्री, अलीगढ़ में 40.8 डिग्री पारा पार कर गया. वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में 21 मई तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 


अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम 
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 17 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. शुक्रवार को कुछ जगहों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. 18 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं. कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा भी चल सकती है. 19 मई को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने के आसार हैं. तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट किया गया है. 20 मई को शुष्क मौसम रह सकता है. तेज हवा चलने की भी उम्मीद है.