UP Weather Today, लखनऊ: इस समय उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलने लगा है. शुक्रवार सुबह यूपी के  कई इलाकों में घन कोहरा देखने को मिला.  लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तराई क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा. सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. लोगों को अब कंबल निकालने पड़ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार 18 नवंबर से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यूपी के बहराइच, सीतापुर, बरेली, बाराबंकी, गोंडा में अगले कुछ दिनों तक कोहरा देखने को मिलेगा. गांवों में भी ठंड बढ़ गई है और कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. मुरादाबाद समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


आज, 16 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज 16 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इसके साथ ही देर रात और तड़के सुबह के समय तराई बेल्ट में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाया रह सकता है. जिसकी सतही दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो गोरखपुर, संतकबीर नगर,देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके साथ ही श्रावस्ती,  सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर और बागपत में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है.


 घने कोहरे का येलो अलर्ट
यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.  कई जिलों में रात का पारा लुढ़ककर 15 डिग्री पर पहुंच गया है.  शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहा.  मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी के कई जिलों मे और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.



गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल यूपी में सुबह के समय घना कोहरा छाना शुरू हो गया है.अगले दो दिन इन राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं हिमाचल, सिक्किम, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल में 17 नवंबर की सुबह घना कोहरा छा सकता है.


यूपी में धुंध के साथ ठंड का अहसास
उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है. अब ठंड बढ़ रही है. लखनऊ में अचानक ठंड बढ़ने लगी है.  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तराई क्षेत्र में कोहरा छाया है.


अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस कानपुर नगर में रिकॉर्ड किया गया.


यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें