UP Weather Today: देवरिया, कुशीनगर समेत यूपी के इन जिलों में कोहरा बढ़ाएगा ऑफत, मुजफ्फरनगर में कंपकपा रहे लोग
UP Weather update: उत्तर प्रदेश में तापमान गिरने से अब ठंड बढ़ने लगी है. रात के समय शरीर कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है. सुबह शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आज के लिए यूपी के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
UP Weather update लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब ठंड और बढ़ेती जाएगी. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे कोहरे भी बढ़ता जाएगा. शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा कोहरा देखने को नहीं मिला. आज सुबह आसमान साफ दिखाई दे रहा था. मौसम विभाग की ओर से ठंडी को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में यूपी के मध्य और पूर्वी हिस्से में 3 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान लुढ़क सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज दिन में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. यूपी के इलाकों में भी मौसम का यही हाल रहेगा. आइए जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा.
लखनऊ हुआ ठंडा
यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11℃ तक पहुंच गया है, जिसके चलते लखनऊ में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. ऐसा ही हाल प्रदेश के बहुत से जिलों का है, जहां रातें सर्द होने लगी है तो वहीं दिन के समय अभी भी धूप निकलने से गर्मी हो रही है.
आज, 22 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
यूपी में 22 नवंबर को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार से अगले बुधवार तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. आज गाजीपुर, बलिया, देवरिया,आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे
हालांकि अभी दिन के समय ज्यादा ठंड नहीं हो रही है. दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. ज्यादातर जिलों में 10℃ से 13℃ के बीच न्यूनतम तापमान बना हुआ है.गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर में सबसे कम 9.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मेरठ में 10℃, फुरसतगंज में 10.2℃, अयोध्या में 10.5℃, कानपुर शहर में 10.8℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. इटावा में 11℃, बाराबंकी में 11.5℃, नजीबाबाद में 11.5℃, सुल्तानपुर में 11.3℃, बरेली में 11.2℃ और शाहजहांपुर में 11.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बाराबंकी में सबसे कम 24℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस मुजफ्फनगर में रिकॉर्ड किया गया.
यूपी में दमघोंटू प्रदूषण का कहर
दिल्ली और एनसीआर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का असर यूपी मे भी पड़ने लगा है. मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा पॉल्युशन, धुंध की चपेट में हैं. जिसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:Cloud Bursting: क्या होता है बादलों का फटना?, आसान भाषा में समझें