UP Weather update लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने वाली है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ेगी. बंगाल की खाड़ी में फेंगल तूफान के चलते देशभर का मौसम बदलने वाला है. इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में लगातार 30 नवंबर तक बारिश हो सकती है. इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 27 नवंबर को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में सर्दी बढ़ सकती है और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. बुधवार सुबह की शुरुआत कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ हुई. आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा और धुंध देखने की मिल सकता है. 


यूपी में 27 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान साफ रह सकता है. कुछ जगहों पर कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड अभी शुरू नहीं हुई है. दिसंबर का महीना जैसे-जैसे पास आएगा वैसे-वैसे ठंड बढ़ती जाएगी. आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी तापमान में हल्की-फुल्की बढ़ोत्तरी हो गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज अमरोहा से लेकर रामपुर तक आसमान में धुंध देखने को मिल सकती है.  मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है.


आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 28 नवंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के  अलग-अलग स्थानों पर देर रात और  सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरा का असर देखने को मिल सकता है. 29 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.30 नवंबर को भी सुबह के समय कोहरा का असर दिख सकता है.  प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं जताए गए हैं.  



कोहरे को लेकर अलर्ट 
मौसम विभाग के अनुसार  27 नवंबर से यूपी के कई जिलों में जीरो से 100 मीटर के कम दृश्यता वाला घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. 28 और 29 नवंबर को घना कोहरा छाएगा.  दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है.


मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को गोरखपुर,  देवरिया,संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, शामली लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में भी घना कोहरा छा सकता है. बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.


गिरेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
ऐसी उम्मीद है कि 27 नवंबर से अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकता है. न्यूनतम तापमान भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. 


अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया.


न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस बुलंदशह में रिकॉर्ड किया गया.


मुरादाबाद जाएं तो इन जगहों को घूमना बिलकुल ना भूलें, संस्कृति-मनोरंजन की अनोखी नगरी