Cold Wave ALert: कानपुर में कुल्लू-मनाली जैसी ठंड, गलन-ठिठुरन और घने कोहरे के बीच यूपी में होगी बारिश
Cold Wave ALert: उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. राजधानी में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़क गया है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. यूपी में पछुआ हवाएं ठंड को और बढ़ा रही हैं. इस वजह से यहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. शुक्रवार सुबह की शुरुआत नोएडा समेत कई शहरों में घने से भी बहुत घने कोहरे के साथ हुई. इस समय पूरा यूपी शीतलह की चपेट में हैं. राजधानी लखनऊ में लोग ठंड से कांप रहे हैं. लखनऊ में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़क गया है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6.6℃ और अधिकतम तापमान 17℃ रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में शीतलहर के साथ पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी.
आज 4 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 4 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में मध्यम से बहुत घना कोहरा दिखाई देगा. पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावन हैं. देर रात या सुबह के समय यह कोहरा यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में ज्यादा नजर आ सकता है. आज कहीं शीतलहर तो कही भीनी-भीनी धूप निकल सकती है. हालांकि अनुमान है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 जनवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर मध्यम और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इस अवधि में भी प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है.
मौसम विभाग का अपडेट
इस ठंड के बीच IMD की ओर से नया अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूपी में अगले चार दिनों बाद फिर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. इस दौरान शीतलहर का कहर यूपी में फिर दिखाई देगा.
कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी
अयोध्या में भी दिन और रात के समय भीषण ठंड पड़ रही है. यही हाल कानपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में है. बढ़ती ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. प्रदेश में अभी ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
शीत दिवस का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शनिवार को बांदा, कौशाम्बी, प्रयागराज,चित्रकूट, फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,संतरविदास नगर, जौनपुर, रायबरेली, अमेठी और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत दिवस होने के आसार जताए गए हैं.
यूपी में कहां रहेगा घना कोहरा ?
वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भी घना कोहरा छाने के आसार हैं. गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 15℃ के आसपास व उससे नीचे आ गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 10℃ से नीचे आ चुका है.
कानपुर में सबसे ज्यादा ठंडा
शुक्रवार को कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड रही. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, मेरठ में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रहा.
इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग ने ये भी अनुमान जताया है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.
शुक्रवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस कानपुर में रिकार्ड किया गया.