Rain Today in UP: यूपी में 33 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नोएडा से मऊ तक बिजली गिरने का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में इन दिनों बारिश की संभावना है तेज है. कई जगहों पर तो भारी से भी बहुत भारी बारिश हो सकती है. रविवार को लखनऊ में दिनभर में कई कई बार बारिश हुई. वहीं सोमवार को भी कई जगहों पर संभावना है कि बारिश हो.
UP Weather Rain , Monsoon Update, लखनऊ: मानसून ने पूरे उत्तर प्रदेश से भीषण गर्मी और लू का नामों निशान ही जैसे मिटा दिया है, हालांकि उमस ने लोगों को जरूर परेशान किया है. लखनऊ, वाराणसी समेत 53 शहरों में फिलहाल रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और धूप निकलने के बाद भी भीषण गर्मी नहीं पड़ रही है. लखनऊ समेत कई जगहों पर रविवार को बारिश हुई. वहीं, आज यानी 1 जुलाई, सोमवारा को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के ज्यादातर जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें हो सकती है. कुछ जगहों पर तो भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.
सोमवार को जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं वो हैं-
बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, शामली
सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर
बागपत, मुजफ्फरनगर और मेरठ.
साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा
फिरोजाबाद, बिजनौर और अमरोहा
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाके.
जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है वो हैं-
मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर
सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या
अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी
इटावा, बदायूं और आसपास के इलाके.
जिन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है-
वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर
संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज
सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हापुड़, श्रावस्ती
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर.
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ से लेकर गाजियाबाद, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत मथुरा, आगरा, बिजनौर, अमरोहा व मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत जिसे जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में के साथ ही पूर्वांचल में गाजीपुर, आजमगढ़, इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर जैसे जिलों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है. उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली से लेकर अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा तक ऐसी ही संभावनाएं हैं.
और पढ़ें- CM Yogi: हथियार लहराए या हुड़दंग करें तो...मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने सुनाया फरमा