UP rain update, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 4 जुलाई यानी आज गुरुवार को पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी की कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. कुछ जगहों पर तो भारी से बहुत भारी बारिश होने के भी आसार हैं. बिजली गिरने की प्रबल संभावना भी जताई गई है. गुरुवार को मिर्जापुर, संतरविदास नगर से लेकर कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन को लेकर आसार जताए गए हैं कि यहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज से लेकर फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर में बारिश होने के आसार हैं. आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया से लेकर हमीरपुर तक भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा  बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जिन जिलों में हैं वो हैं- 
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर
प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी
संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़
मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर
बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी
सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ और पास के इलाके.


लखनऊ में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश के मध्यवर्ती, दक्षिणी भाग में बारिश की तीव्रता के साथ ही क्षेत्रफलीय वितरण बढ़ने से अच्छी वर्षा प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर दर्ज हो सकती है. कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं. इस समयावधि में लखनऊ में भी बारिश की गति बढ़ सकती है. मध्यम वर्षा होने की संभावना के साथ ही इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है. वैसे नमी की प्रचुरता से उमस की परेशानी से लोगों को दो चार होना पड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून की स्थिति से कई जगहों पर बादल छाये हुए हैं. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश व तराई और उससे लगी जगहों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.


और पढ़ें- Famous Baba In UP: रेप-सेक्स रैकेट से धोखाधड़ी तक..., इन बदनाम बाबाओं ने भक्तों की आस्था से किया खिलवाड़


भारी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा.
गुरुवार को जिन जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है वो है- 
बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या
अंबेडकर नगर, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा
फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर
मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी
ललितपुर और आसपास के इलाकों में.