Weather Updates: नये साल का जश्न इस बार कंपकंपाती ठंड में मनाना पड़ सकता है.  दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर कहा है कि उत्तर भारत ताजा पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में 4 जनवरी से आने वाला है जिससे बारिश और बर्फबारी के आसार है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 'पश्चिमी विक्षोभ 4 जनवरी की रात से प्रभावी होगा. ऐसे में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 1 से 3 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी होने के अनुमान है. ऐसे में नये साल के सेलिब्रेशन में खलल पड़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े पैमाने पर बारिश व बर्फबारी 
ध्यान दें कि जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी पूरी तरह से उत्तर भारत पर प्रभाव डालेगा. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में ठंड के बढ़ने के आसार हैं. इन दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने के आसार है तो नहीं अनुमान है कि 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी न्यूनतम तापमान में भी आ सकती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर गौर करें तो 4, 5 जनवरी को बड़े पैमाने पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारतीय क्षेत्र से दूर जाने से शीतलहर के हालात कम हो गए हैं. 


नये साल से यूपी में ठंड बढ़ने के आसार
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है. जिससे उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने से गलन ठंड तो बढ़ सकती है साथ ही गलन बढ़ने के बी आसार हैं. तापमान में भी कमी आ सकती है. बादलों और कोहरे की परत प्रदेश के कई जिलों में मोटी होती जा रही है. जिस कारण दिन के समय भी लोगों को ठंड से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है.


और पढ़ें- UP Weather Update: यूपी वालों सावधान! नए साल से आने वाली है गलाने वाली ठंड, प्रयागराज, वाराणसी समेत 60 जिलों में कोहरे से छाया अंधेरा