UPCCL News: बकाएदारों की अंधेरे में बीतेगी रात, बिजली विभाग ने काटे ताबड़तोड़ कनेक्शन
UPCCL News: लखनऊ में बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ UPPCL ने सख्त कार्रवाई करते हुए 748 कनेक्शन काट दिए. लखनऊ मध्य के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश पर नौ क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. इसमें 437 उपभोक्ताओं ने तुरंत बकाया जमा किया.
UPCCL News: बिजली बिल का भुगतान न करने वाले बकाएदारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बुधवार को कड़ी कार्रवाई की. लखनऊ मध्य के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल के निर्देश पर नौ क्षेत्रों में अभियान चलाया गया, जिसमें 748 बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए.
इस कार्रवाई के बाद 437 उपभोक्ताओं ने तुरंत बकाया जमा कर दिया, जबकि कई उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटने के बाद बिजली उपकेंद्र पहुंचकर भुगतान किया.
कई ने मांगी किश्तों में भुगतान की इजाजत
कार्रवाई के दौरान दर्जनों बकाएदारों ने बकाया राशि दो या तीन किश्तों में जमा करने का अनुरोध किया. अभियंताओं ने इसे मंजूर कर लिया. इस कार्रवाई से चंद घंटों में विभाग को 1.82 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
बकाएदारों की सूची पहले से तैयार
मुख्य अभियंता ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से महीनों से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई थी. अभियान के दौरान राजभवन में 147 कनेक्शन काटे गए, जिनमें से 107 ने बकाया भुगतान किया. अमीनाबाद में 84 कनेक्शन काटे गए, लेकिन केवल सात ने भुगतान किया.
गजाधरपुर के रमेश चंद्र का मामला सुर्खियों में
इस बीच, गजाधरपुर गांव के उपभोक्ता रमेश चंद्र ने गलत बिलिंग का आरोप लगाया. उनका दावा है कि जून 2023 में उनका बिल 3,688 रुपये था, जो नवंबर 2024 तक बढ़कर 1.27 लाख रुपये हो गया. रमेश ने कई बार उपकेंद्र में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.अवर अभियंता सीडी गुप्ता ने बताया कि मीटर रीडिंग की जांच कराई जा रही है.
ओटीएस योजना की दी गई जानकारी
बिजली विभाग ने अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत बकाया चुकाने के विकल्प की जानकारी भी दी. अभियान से बकाएदारों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा की.
यह भी पढ़ें : UP Pension: योगी सरकार का पेंशनरों को बड़ा तोहफा, छोटी-छोटी वजहों से नहीं रुकेगी पेंशन
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!