UP News: डीजीपी ने लगाई लेटलतीफ पुलिस अफसरों की क्लास, फोन घुमाए तो गैरहाजिर मिले कई एसपी-एसएसपी
up dgp prashant kumar news: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के लेटलतीफ पुलिस अफसरों का पता लगाने के लिए बुधवार को रियलिटी चेक किया. इस कवायद में कई एसपी एसएसपी अपने कार्यालयों से गैरहाजिर मिले.
UP Police News: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को पुलिस अफसरों की लखनऊ पुलिस मुख्यालय से ही हाजिरी लगाई. डीजीपी प्रशांत कुमार ने DGP HQ से कई ज़िलों में पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों में धड़ाधड़ फोन घुमाए. डीजीपी के इस रियलिटी चेक में कई पुलिस अफसर टाइम पर कार्यालय में मौजूद नहीं मिले. यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने ज़िलों के पुलिस अधिकारियों की सुबह के समय पर कार्यालयों में उपलब्धता की हकीकत को परखा. DGP प्रशांत कुमार ने स्वयं कई ज़िलों में SP और अन्य अफसरों की उपस्थिति जांचने के लिए वहां का सरकारी नंबर घनघनाया. DGP ने लापरवाह और लेटलतीफ अफसरों को चेतावनी देते हुए पूरे प्रदेश के अफ़सरों को प्रातः कार्यालयों में अपने समय से मौजूद रहने और जनसुनवाई के निर्देश दिए हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लापरवाह पुलिस अफसरों को मंडलीय समीक्षा के दौरान कड़ी फटकार लगा चुके हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि काम करना है तो करो, वरना कुर्सी छोड़ दो. प्रयागराज और वाराणसी मंडल की समीक्षा के दौरान सीएम को तमाम शिकायतें मिली थीं. इसमें पुलिस अफसरों का कार्यालय पर न मिलना, जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाना और उनके कार्यों को तवज्जो न देना शामिल है. सीएम योगी ने ऐसे अफसरों को तत्काल सुधार करने की चेतावनी भी दी थी.
भाजपा के कई विधायक भी ऐसे अफसरों की शिकायत कर चुके हैं.