Vande Bharat Express: यूपी को 3 वंदेभारत ट्रेनों का तोहफा, लखनऊ से कनेक्ट हो जाएगा पटना व देहरादून, PM ने दिखाई हरी झंडी
3 More Vande Bharat Trains for UP: पटना और लखनऊ गोमतीनगर के बीच रवाना होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का अब पूरा टाइम टेबल आ चुका है इन ट्रेनों का उद्घाटन आज यानी 12 मार्च को पटना से किया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश को आज 3 वंदेभारत ट्रेनों का तोहफा मिला है. ये तीनों ट्रेन लखनऊ से पटना व देहरादून को कनेक्ट करेंगी. PM मोदी ने वर्चुअली इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. देहरादून वंदे भारत व पटना वंदे भारत लखनऊ पहुंचेगी. चारबाग रेलवे स्टेशन पर देहरादून वंदे भारत ट्रेन पहुंचेगी. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर पटना वंदे भारत का आगमन होगा, शाम 4 से 5 बजे के बीच दोनों ट्रेनें लखनऊ पहुंचेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश को जिन तीन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है उनमें से दो राज्य की राजधानी लखनऊ को पटना व देहरादून से जोड़ने वाली हैं व एक एक वाराणसी और रांची के बीच रवाना हुई.
ध्यान देने वाली बात है कि होली पर घर जाने की योजना बना रहे यात्री वंदे भारत ट्रेन में अपनी टिकट बुक करना चाह रहे होंगे लेकिन उससे पहले ट्रेन का पूरा टाइम टेबल जानना होगा. पटना और लखनऊ गोमतीनगर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है जिसका पूरा टाइम टेबल आ भी चुका है. पटना से गाड़ी नम्बर 02345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत का स्पेशल गाड़ी के रूप में उद्घाटन किया गया.
टाइमिंग पर ध्यान दें- (UP Vande Bharat Express Train Timings)
हर शुक्रवार को छोड़कर 18 मार्च से यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 22345/22346 की यह ट्रेन अपडाउन करेगी.
12 मार्च को नम्बर 02345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत विशेष गाड़ी पटना से 9:00 बजे चली
आरा से 09:47 बजे चलेगी. बक्सर से 10:40 बजे चलेगी.
पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. से 12:05 बजे चलेगी.
वाराणसी से 13:00 बजे चलेगी.
अयोध्या धाम से 15:55 बजे चलेगी.
इस तरह गोमतीनगर 18:15 बजे पहुंचेगी.
नियमित टाइनमिंग पर ध्यान दे
जबकि नियमित गाड़ी सं. 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस जब 18 मार्च से (शुक्रवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन चलेंगे उसकी टाइमिंग पर भी ध्यान देना होगा.
गाड़ी सं. 22345 पटना से 06:05 बजे प्रस्थान करेगी.
आरा से 06:42 बजे चलेगी.
बक्सर से 07:23 बजे चलेगी.
पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. से 08.45 बजे चलेगी.
वाराणसी से 09:25 बजे चलेगी.
अयोध्या धाम से 12:20 बजे चलेगी.
ट्रेन गोमतीनगर 14.30 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन की वापसी की नियमित टाइमिंग
ट्रेन की वापसी की नियमित टाइमिंग वापसी की नियमित गाड़ी सं. 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से 18 मार्च से (शुक्रवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन 15.20 बजे रवाना होगी.
अयोध्या धाम से 17.20 बजे पहुंचेगी.
वाराणसी से 20.05 बजे पहुंचेगी.
पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. से 20.55 बजे पहुंचेगी.
बक्सर से 21.56 बजे पहुंचेगी.
आरा से 22.37 बजे पहुंचेगी.
पटना 23.45 बजे पहुंचेगी पहुंचेगी.
सीएम धामी ने जताया आभार
वहीं, देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो रहा है जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.
वहीं, बुंदेलखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जो खजुराहो से दिल्ली के बीच चलने वाली है वो केसरिया रंग की होगी. आठ कोच वाली इस ट्रेन में कई सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी.
और पढ़ें- Ramadan 2024: दिल्ली, मुंबई कोलकाता समेत जानें इन शहरों में दिखा चांद, आज से शुरू हुआ पहला रोजा