लखनऊ: आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के मौसम में वैसे तो बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है लेकिन नये साल में दिन के समय में धूप खिलने के पूरे आसार हैं. हालांकि सुबह के समय कोहरे का आलम बना रहा. सोमवार को हवा में गलन भी बढ़ी रही और इसके और बढने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अभी गलन बरकरार रहने वाली है. साल के अंतिम दिन यानी रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने से गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हुई. लखनऊ की बात करें तो यहां पर दिन में धूप तो खिली लेकिन शाम में गलन बढ़ी रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे का असर 
कोहरे का असर रविवार को कुछ कम रहा लेकिन कानपुर में 50 मीटर से कम दृश्यता रही, झांसी में 40 मीटर से कम दृश्यता रही. कई जगहों पर दृश्यता 100 से 200 मीटर तक बनी रही. नजीबाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 का रहा. 12.8 मुजफ्फरनगर में दिन का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ.


यहां पर घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जहां पर घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं. 
श्रावस्ती, बहराइच
लखीमपुर खीरी, सीतापुर
सहारनपुर, शामली
मुजफ्फरनगर, बागपत
मेरठ, गाजियाबाद
हापुर, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद
रामपुर, बरेली
पीलीभीत, शाहजहांपुर
संभल और आसपास के इलाके


इन इलाकों में है येलो अलर्ट जहां पर मध्यम स्तर पर कोहरा छाए रहने के आसार हैं. 
आजमगढ़, मऊ
बलिया, देवरिया
गोरखपुर, संत कबीर नगर
बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर
गोंडा, बलरामपुर
हरदोई, फर्रुखाबाद
कन्नौज, कानपुर नगर
उन्नाव, लखनऊ
बाराबंकी, रायबरेली
अमेठी, सुल्तानपुर
अयोध्या, अंबेडकर नगर
गौतम बुद्ध नगर
बुलंदशहर, कासगंज
बदायूं और आसपास के इलाके


इन इलाकों में शीत दिवस 
बहराइच, लखीमपुर खीरी
सीतापुर, बाराबंकी
सहारनपुर, शामली
मुजफ्फरनगर, बागपत
मेरठ, बिजनौर
अमरोहा, मुरादाबाद
रामपुर, बरेली
पीलीभीत, शाहजहांपुर
संभल, बदायूं और आसपास के इलाके


और पढ़ें- Shaligram Puja Niyam: घर में रखा शालिग्राम का पूरे नियम से रखें ख्याल, भगवान विष्णु को ऐसे करें प्रसन्न