100+ Voters In UP: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के आंकड़े देखें तो कुल 19 हजार 378 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल या इससे ज्यादा है. इनमें महिला वोटर्स की संख्या 62 फीसदी है. शतक लगाने वाले वोटर्स में बलिया पहले नंबर पर है, जहां 1008 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं. वहीं दूसरे नंबर पर आजमगढ़ जिले का नंबर आता है. जहां 924 ऐसे मतदाता हैं. वहीं महराजगंज में सबसे कम 14 मतदाता हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिलाओं के टॉप-5 जिले
शतक लगा चुकी महिलाओं की कुल संख्या 12030 है. सबसे ज्यादा उम्र की महिला मतदाता आजमगढ़ जिले में (609) है, दूसरे नंबर पर बलिया जिले का नंबर आता है, यहां 516 महिलाएं 100 साल से ऊपर की हैं. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में भी इतनी ही संख्या है. वहीं कुशीनगर में 491 और गाजीपुर में 406 महिलाएं शतक लगा चुकी हैं.


पुरुषों के टॉप-5 जिले
100 साल या इससे ज्यादा उम्र के पुरुष वोटर बलिया में (492) हैं, जबकि दूसरे दूसरे नंबर पर कुशीनगर (466) है. खीरी 337 वोटर्स के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि 315 के साथ मतदाता के साथ आजमगढ़ चौथे और 303 मतदातओं के साथ प्रयागराज टॉप-5 में शामिल है.


सबसे कम वोटर्स वाले 10 जिले
प्रदेश में 100 से अधिक उम्र के सबसे कम 14 वोटर  महराजगंज जिले में हैं. दूसरे नंबर पर सिद्धार्थनगर जिला है, यहां 19 मतदाता 100 साल से ज्यादा के हैं. 40 मतदाता के साथ झांसी तीसरे,  48 मतदाता के साथ कौशांबी चौथे, 55 मतदाता के साथ अमरोहा पांचवें नंबर है. चित्रकूट में 57, रामपुर में 63, ललितपुर में 63, मुरादाबाद 68, और फर्रुखाबाद में इस कैटेगरी के 74 मतदाता हैं.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP Politics और पाएं UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


सीएम योगी आज फ‍िर हरियाणा में भरेंगे हुंकार, भिवानी, हिसार और पंचकुला में रैली


चंद्रशेखर ने सपा का बिगाड़ा समीकरण, मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उतारा दलित उम्मीदवार