Who is Barabanki SP MLA Suresh Yadav: बाराबंकी जिले के सदर सपा विधायक सुरेश यादव ने विवादित बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. सुरेश यादव के विवादित बयान के बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सपा विधायक को माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले भी सपा विधायक सुरेश यादव विवादों में रह चुके हैं. आइये जानते हैं कौन है सपा विधायक सुरेश यादव?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है सपा विधायक सुरेश यादव? 
दरअसल सपा विधायक सुरेश यादव ने बीजेपी को हिंदू आतंकी संगठन बताया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ गन्ना दफ्तर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा विधायक ने कहा, ये सरकार सरकार नहीं है, भारतीय जनता पार्टी एक आतंकवादी, हिन्दूवादी आतंकवादी संगठन है. ये पूरी तरह से पूरी देश को बर्बाद कर देंगे. हमारे महापुरुषों के बारे में इतनी गलत बातें करने का काम करेंगे. समाजवादी पार्टी चुप बैठने वाला नहीं. मैं फिर से अपने पदाधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं कि इतने कम समय में यहां आए."  


बाराबंकी में आलीशान बंगला जब्‍त 
बता दें कि सपा विधायक सुरेश यादव मकदूमपुर के रहने वाले हैं. उनके भाई धर्मेंद्र यादव पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का एक करोड़ 25 लाख का आलीशान बंगला जब्‍त कर लिया गया है. सुरेश यादव के भतीजे अर्जुन यादव के खिलाफ भी गैंगस्‍टर के तहत कार्रवाई हो चुकी है. चोरी और मिट्टी खनन के आरोप में उस पर कई मामले दर्ज हैं. साथ ही  बीएमडब्लू, होंडा सिटी, ऑडी कार, डंफर, जेसीबी और पुकलैंड भी जब्‍त कर लिए गए थे. 


प्रॉपर्टी को लेकर होता रहता है विवाद 
सपा विधायक सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव की दो पत्नियां हैं. एक पत्‍नी बाराबंकी तो दूसरी पत्‍नी लखनऊ में रहती है. धर्मेंद्र यादव का दोनों जगह आना-जाना है. बाराबंकी में रहने वाली पत्‍नी के दो बच्‍चे हैं. अर्जुन उनमें से एक है. वहीं, गोमती नगर में रहने वाली पत्‍नी का एक बेटा है. परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर दोनों में अक्‍सर विवाद होता रहता है. पिछले दिनों लखनऊ में दोनों में विवाद हो गया था. एक-दूसरे पर फायरिंग और मारपीट की गई थी. लखनऊ पुलिस ने आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. 


 



यह भी पढ़ें : Barabanki Video: सपा विधायक सुरेश यादव के विवादित बोल, बीजेपी सरकार को बताया 'हिंदू आतंकवादी संगठन'


यह भी पढ़ें :  Barabanki News: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम पर किया हमला, घूस लेते पकड़े जाने के बाद काटा बवाल