Lucknow news: यूपी में और सस्ता होगा इलाज, सीएम योगी ने मरीजों की दी बड़ी सौगात
Lucknow news: यूपी के सीएम ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से हर दिन यूपी वासियों के लिए समर्पित किया है और उनके भले के बारे में ही सोचा है. कभी-कभी उन्होंने जनता का दर्शन किया, तो कभी-कभी बातचीत करके लोगों की समस्याओं को हल किया.
Lucknow news: यूपी के सीएम ने मुख्यमंत्री मरीजों को सस्ते इलाज के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसकी वजह से साढ़े सात साल में 1.87 लाख से अधिक मरीजों को 32.31 अरब रुपये की मदद दी गई, यानी 2012 से 2017 में पीड़ितों के इलाज के लिए कई गुना अधिक पैसे दिए गए है. सीएम योगी ने जनता दर्शन-जनप्रतिनिधियों, जनता द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई.
घर वालों के साथ सीएम योगी ने भी पकड़ा शिवम का हाथ
गोरखपुर के शिवम शुक्ला की महज 29 साल का है. एक दिन अचानक शिवम के माता-पिता को पता चला कि शिवम को किडनी की समस्या हो गई. उनका इलाज दिल्ली में होने लगा. शिवम के माता-पिता ने उसका इलाज शुरू कराया. धीरे-धीरे जब पैसे की जरूरत पड़ने लगी तो अपने विधायक से पत्र लिखवाया. यह पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा तो कागजी कार्रवाई के तत्काल बाद शिवम के इलाज के लिए पैसे दिए गए.
नवनीत पांडेय के परिवार के लिए यह राशि बनी काफी कारगर
कप्तानगंज के नवनीत पांडेय को भी किडनी की बीमारी थी. इलाज में शारीरिक परेशानियों के अलावा आर्थिक परेशानी बड़ी टेंशन बनी तो मुख्यमंत्री राहत कोष की याद आई. नवनीत के परिजनों ने सारी कागजी कार्रवाई पूरी की, फिर निश्चित समयावधि में पीजीआई में उनके इलाज के लिए धन आवंटित किया गया. अब नवनीत और उनकी पत्नी दोनों सकुशल जीवन व्यतीत कर रहे हैं. बातचीत में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कार्य के प्रति आभार जताते हुए उनके लिए दुआएं भी की.
2012 से 2017 के दौरान इलाज के लिए दी गई धनराशि
2012 से लेकर 2017 तक मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से वित्तीय साल 2012-13 में 3362 लोगों को 31 करोड़ 37 लाख नौ हजार 500 रुपये, वित्तीय वर्ष 2013-14 में 4361 लोगों को 31 करोड़ 37 लाख नौ हजार 500 रुपये, वित्तीय वर्ष 2014-15 में 5284 लोगों को 44 करोड़ 98 लाख 80 हजार 750 रुपये, वित्तीय वर्ष 2015-16 में 7762 लोगों को 98 करोड़ 34 लाख 42 हजार 747 और वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10431 लोगों को एक अरब 64 करोड़ 94 लाख 17 हजार 732 रुपये की मदद दी गई थी. वहीं योगी सरकार बनने के बाद यह आंकड़ा काफी बढ़ गया.
बॉक्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सात वर्ष में सहायता की मांग करने वाले हर पीड़ित के इलाज के लिए राशि जारी की गई.
वित्तीय वर्ष लाभार्थी स्वीकृत धनराशि
2017-2018 13093 1,71,35, 82, 000
2018-2019 17650 2, 44, 94, 49, 400
2019-2020 17940 2, 74, 17, 19, 500
2020-2021 15190 2, 66,82,35, 286
2021-2022 22176 3,90,52,50,365
2022-2023 31553 5, 66,38,92,349
2023-2024 53866 9, 93,44,22,665
और पढ़ें- Lucknow news: त्योहारों से पहले किसानों और कुम्हारों को बड़ी सौगात, सीएम योगी ने खत्म किया परमिट राज