UP IPS Posting: पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने 20 ट्रेनी IPS अफसरों को पोस्टिंग दे दी है. इस संबंध में कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. जिसमें 2021 बैच से लेकर 2023 बैच तक के आईपीएस अफसर शामिल हैं. कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 76वें आरआर (2023) बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है. इन सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिले में तैनाती दी गई है. आइए जानते हैं किसको कहां पर नियुक्त किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए किन अफसरों को कहां मिली पोस्टिंग?
2023 बैच की IPS आशना चौधरी को गोरखपुर भेजा गया है. 2023 बैच के आईपीएस अभिनव देवेदी को अयोध्या , 2023 बैच के IPS अभिषेक दावाच्या लखनऊ कमिश्नरी में नियुक्ति दी गई है. 2023 बैच के IPS अरुण कुमार एस को कानपुर कमिश्नरी भेजा गया है. 2023 बैच के आईपीएस दीपक यादव को कानपुर कमिश्नरी और 2023 बैच की IPS गोल्डी गुप्ता को मथुरा जिले भेजा गया है.  2023 बैच की IPS नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरी और 2023 बैच के IPS शिवम आशुतोष झांसी पोस्टिंग दी गई है. 2023 बैच के आईपीएस सिद्धार्थ के0 मिश्रा को लखनऊ कमिश्नरी और 2023 बैच की आईपीएस सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद , 2023 बैच के IPS विश्वजीत शौर्य प्रयागराज कमिश्नरी और 2023 बैच के IPS प्रशांत राज आजमगढ़ में नियुक्त किया गया है.



इन जिलों में पोस्टिंग
वहीं साल 2022 बैच के IPS अलोक राज नारायण आगरा कमिश्नरी में पोस्टिंग मिली है. आदेश के मुताबिक, 2022 बैच की IPS अरीबा नोमान को अलीगढ भेजा गया है तो 2022 बैच के IPS देवेश चतुर्वेदी  को मेरठ. 2022 बैच के IPS गौतम राय को गाज़ियाबाद कमिश्नरी और 2022 बैच की आईपीएस कृतिका शुक्ला को नोएडा कमिश्नरी भेजा गया है. 2022 बैच के IPS विवेक तिवारी  को सहारनपुर और 2021 बैच के आईपीएस राजेश गुनावत मुज़फ्फरनगर में पोस्टिंग मिली है.2022 बैच की IPS माविस टक को बरेली पोस्टिंग मिली है. 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!