UP Police Constable Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया है.
Trending Photos
UP Police Constable Result 2024 Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल सरकारी रिजल्ट 2024 जारी होने पर कैसे चेक करें?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जब यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे तो उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आइए इसे विस्तार से जानें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल सरकारी रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to Check UP Police Constable Result), यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करना वैसे तो बहुत आसान है लेकिन नीचे बताए गए स्टेप्स को अगर फॉलो करें को अपना परिणाम देखना और भी आसान हो जाएगा.
नीचे बताए गए स्टेप्स को अगर फॉलो करें
1- यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट का नाम है- uppbpb.gov.in
2- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट वाले लिंक पर आपको क्लिक करना है.
3- स्क्रीन पर दिखने वाले पीडीएफ में सबसे पहले आप अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च करें.
4- अगर आपका नाम लिस्ट में है तो आप यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में आप सफल हो चुके हैं.
5- यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट को अच्छी तरह से चेक करें और फिर इसे डाउनलोड कर लें. आगे के लिए पीडीएफ का प्रिंटआउट भी निकालकर रखें.
फिजिकल टेस्ट की तैयारी (UP Police Physical Test)
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में पास होने पर यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी. महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी. ऐसे में अगर अभ्यर्थियों फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें तो उनके चयन के रास्ते और आसान हो जाएंगे.
और पढ़ें- 12वीं पास युवओं के लिए नेवी में भर्ती का शानदार मौका, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और पूरी प्रक्रिया