लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में योगी आदित्यनाथ सरकार का 'ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट' का फार्मूला कामयाब होता नजर आ रहा है. कोरोना रिकवरी रेट के मामले में 91.40 फीसदी के साथ उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में राज्य में 7,336 नए कोविड केस सामने आए हैं, जबकि 19,669 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरठ में कांग्रेस नेता पर दर्ज हुई FIR, गलत तरीके से वायरल किया था CM योगी का वीडियो 


मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 2 लाख 99 हजार 327 कोविड टेस्ट हुए. अब तक 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. सरकार की मानें तो यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना एक लाख से ज्यादा रैपिड एंटीजेन टेस्ट हो रहे. यूपी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 2.45 प्रतिशत पर आ गया है.


कोरोना के खिलाफ जंग में टीम लीडर CM योगी, संक्रमण से उबर 19 दिन में कर डाला 47 जिलों का दौरा


उत्तर प्रदेश में केस फैटेलिटी रेट (CFR) 1.1 फीसदी पहुंचा गया है. बीते 19 दिनों में राज्य में 1.86 लाख एक्टिव केस हुए कम हुए हैं. मंगलवार को यूपी में ​एक्टिव केसों की संख्या  1,23,589 थी. राज्य के 4 जिलों में कोविड केसों का आंकड़ा सिंगल डिजिट में पहुंच गया ​है, जबकि 47 जिलों में डबल डिजिट में. गांवों में निगरानी समितियां और आरआरटी फार्मूला काम आया है. 


UP Board के सामने बड़ी चुनौती, 5500 छात्रों ने नहीं दिए अर्धवार्षिक एग्जाम, कैसे निकलेगा रिजल्ट?


उत्तर प्रदेश में पिछले करीब एक महीने से आंशिक कोरोना कर्फ्यू है. सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट है. योगी सरकार भी मान रही है कि लागू किए गए आंशिक कोरोना कर्फ्यू की महामारी को कंट्रोल करने में अहम भूमिका है. इसके साथ-साथ राज्य में सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी ध्यान दिया है, जिससे मरीजों को सही समय पर इलाज मिलना तय हुआ और रिकवरी रेट बढ़ी है.


WATCH LIVE TV