मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुजुर्ग के बीच बातचीत के इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल करने पर यूथ कांग्रेस के वेस्ट यूपी अध्यक्ष ओमवीर यादव के खिलाफ खरखौदा थाने में एफआईआर हुई है.
Trending Photos
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों मेरठ दौरे पर थे. वह यहां कोरोना महामारी के खिलाफ तैयारियों का जायजा लेने आए थे. इस दौरान वह जिले के बिजौली गांव भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी ने बिजौली गांव में बने एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन के बाहर खड़े होकर बुजुर्ग से बात की और उनका हालचाल जाना. कोरोना केस मिलने की वहज से खाट लगाकर और रस्सी बांधकर गली में प्रवेश रोका गया था.
कोरोना के खिलाफ जंग में टीम लीडर CM योगी, संक्रमण से उबर 19 दिन में कर डाला 47 जिलों का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुजुर्ग के बीच बातचीत के इस वीडियो को गलत तरीके से वायरल करने पर यूथ कांग्रेस के वेस्ट यूपी अध्यक्ष ओमवीर यादव के खिलाफ खरखौदा थाने में एफआईआर हुई है. एसएचओ संजय शर्मा ने ओमवीर यादव के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा-505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या मुख्यमंत्री योगी को बुजुर्ग ने गली में आने से रोका? जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई
एसएचओ के अनुसार, 16 मई की रात 8.54 बजे ओमवीर यादव नामक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री की एक वीडियो डाली गई. इसमें बताया गया कि बिजौली गांव में एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री को अपनी गली के बाहर चारपाई खड़ी कर जाने से रोक दिया. एसएचओ ने कहा कि वीडियो एडिट करके गलत तरीके से वायरल की गई है. वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
#FakeAlert: सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है कि मेरठ के बिजौली में बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री जी को गली में जाने से रोका।#FactCheck: #UPCM बिजौली के कंटेंनमेंट जोन में कोविड मरीजों का कुशलक्षेम लेने गए थे जहां बुजुर्ग ने कोरोना प्रबंधन को लेकर उनकी प्रशंसा की और समर्थन में नारे लगाए। pic.twitter.com/IgHfCgVOnr
— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) May 17, 2021
मेरठ पुलिस इस बारे में पहले ही बयान जारी कर चुकी है कि मुख्यमंत्री जिस गली में गए, वह कंटेनमेंट जोन था. पुलिस ने ही चारपाई लगाई थी, ताकि लोग गली से बाहर नहीं आ सकें और बाहर से कोई गली में न जा सके. पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग से हालचाल पूछा. बुजुर्ग ने उन्हें रामराम की और मुख्यमंत्री के जयकारे भी लगाए.
This incident is of Today Sun 16.05.2021 #UP जनपद मेरठ के बिजौली गांव में एक बीजेपी विरोधी बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को अपनी एक गली में जाने से रोक दिया मुख्यमंत्री जी के लाख इसरार करने पर भी बुजुर्ग ने रास्ता नहीं खोला और योगी जी को वापस जाना पड़ा #COVIDSecondWave pic.twitter.com/D7Kh0QuKX1
— Nagma (@nagma_morarji) May 16, 2021
वायरल वीडियो में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुजुर्ग के बीच हुई बातचीत सुनी जा सकती है. इस वीडियो को कांग्रेस नेता ओमवीर यादव समेत कई लोगों ने ट्विटर पर भ्रामक कॉन्टेंट के साथ पोस्ट किया था. उनकी मंशा यह प्रोपेगेंडा फैलाने की थी कि गांवों में लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार से खुश नहीं है. एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री को वापस भेज दिया.
WATCH LIVE TV