IPS Transfer List 2025: योगी सरकार ने मंगवार को एक बार फ‍िर से आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. योगी सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए हैं. यूपी में सुबह ही 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे, शाम तक 12 आईपीएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए. लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखीमपुर खीरी और मिर्जापुर के एसपी पर गिरी गाज 
लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायकों से पंगा लेने वाले एसपी गणेश साहा पर गाज गिरी है. एसपी गणेश साहा की जगह आईपीएस संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का नया एसपी बनाया गया है. मिर्जापुर एसपी अभिनंदन के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने चुनाव हारने का आरोप लगाया था. उन्‍हें भी हटा दिया गया है. अब एसपी अभिनंदन को बस्‍ती का एसपी बनाया गया है. अभिनंदन की जगह सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का नया एसपी बनाया गया है.


इन 8 जिलों को मिले नए पुलिस कप्तान
बता दें कि मंगलवार देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादले किया गया. इनमें से आठ जिलों के एसपी का ट्रासंफर हुआ. आईपीएस सोमेन वर्मा को मिर्जापुर एसपी, अमित आनंद को अमरोहा एसपी, अभिनंदन को बस्ती एसपी, गणेश साहा को मैनपुरी एसपी, संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी एसपी, अभिमन्यू मांगलिक को भदोही एसपी, कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर एसपी, विनोद कुमार को कन्नौज एसपी बनाया गया.


संजीव गुप्‍ता बने रहेंगे गृह सचिव 
वहीं, सीनियर आईपीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं. डॉ. संजीव गुप्ता गृह सचिव बने रहेंगे. उनका डीजीपी के जीएसओ के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है. डॉ. एन रविंदर को एडीजी एंटी करप्शन के साथ डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


यह भी पढ़ें : आजमगढ़-चित्रकूट से कानपुर तक, यूपी में आईएएस अफसरों के फिर ताबड़तोड़ तबादले