Lucknow News: नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of Uttar Pradesh) ने पुलिस वभाग (police department) में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 7 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. आइए पढ़ते हैं किनको किया गया पदोन्नत तो किसका हुआ डिमोशन.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हटाए गए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार
कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉक्टर आरके स्वर्णकार हटा दिया गया है.आरके स्वर्णकार एडीजी एपीटीसी सीतापुर बनाए गए हैं.उनकी जगह अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.  राजीव सभरवाल एडीजी और डॉक्टर बीआर अंबेडकर एकेडमी मुरादाबाद बनाए गए हैं. इसके अलावा डॉक्टर केएस प्रताप कुमार एडीजी गोरखपुर जोन बनाए गए हैं. ध्रुव कांड ठाकुर को एडीजी मेरठ जोन बनाया गया है. सुजीत पांडे एडीजी पीएसी तो अशोक कुमार सिंह को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया हैं.


7 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
केएस प्रताप कुमार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन
राजीव सभरवाल अपर पुलिस महानिदेशक डॉ बी आर अंबेडकर अकैडमी मुरादाबाद
अखिल कुमार पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेत कानपुर नगर
ध्रुव कांड ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन
सुजीत पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ
अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोनत्ति बोर्ड लखनऊ
रामकृष्ण स्वर्णकार अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर


 


यूपी में 3 IPS और एक PPS अफसर का ट्रांसफर
पिछले सप्ताह योगी सरकार ने पुलिस महकमे में 3 IPS और 1 PPS अफसर का ट्रांसफर किया. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें  प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस व्योम बिंदल और तिलोत्तमा वर्मा का भी नाम शामिल थे. मुजफ्फरनगर में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह को मेरठ का एसपी सिटी बनाया गया है. प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस व्योम बिंदल को मुजफ्फरनगर का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के वापस आने के बाद प्रतीक्षारत तिलोत्तमा वर्मा को एडीजी प्रशिक्षण (प्रभारी) बनाया गया है. अभी तक प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष एवं डीजी रेणुका मिश्रा के पास था.


UP Petrol Diesel Price: ड्राइवर्स की हड़ताल से क्या यूपी में हो रही पेट्रोल-डीजल की दिक्कत? जानें आपके शहर में क्या भाव मिल रहा तेल


Febuary 2024 Vrat Tyohar: फरवरी में आ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, जानें बसंत पंचमी समेत पूरे महीने का कैलेंडर