यूपी में खुले में नॉनवेज आइटम बेचने पर लगी रोक, योगी सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
Lucknow News: लंबे समय से होटलों के बाहर खुले में मांस बेचने की शिकायत मिल रही थी. कहा गया कि खुले में मांस बेचने पर उसमें धूल-मिट्टी और कीटाणु बैठ जाते हैं.
Lucknow News: यूपी की योगी सरकार ने लखनऊ में खुले में मांस बेचने पर रोक लगा दी है. अब इसके बाद मांसाहारी होटलों के बाहर कच्चे या पके मांस का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा. खाद्य और रसद विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. होटल मालिकों ने योगी सरकार के इस फैसले को सही ठहराया है.
लखनऊ में एडवाइजरी जारी
खाद्य और रसद विभाग के मुताबिक, लंबे समय से होटलों के बाहर खुले में मांस बेचने की शिकायत मिल रही थी. कहा गया कि खुले में मांस बेचने पर उसमें धूल-मिट्टी और कीटाणु बैठ जाते हैं. ऐसे में खुले में कोई भी होटल मालिक को बाहर मांस का प्रदर्शन नहीं करने को कहा गया है. खुला मांस खाने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं. योगी सरकार के इस फैसले का कुछ लोगों ने सराहना की है तो कुछ ने इसका विरोध भी किया है.
LED डिस्प्ले बोर्ड का कर सकेंगे इस्तेमाल
खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध लगाने पर कुछ होटल मालिकों ने इसका विरोध किया है. इस पर खाद्य और रसद विभाग की ओर से कहा गया है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकान के बाहर एलईडी डिस्प्ले और बैनर पोस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, कच्चा या पका मांस दुकान के बाहर बेचते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. लोगों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है.
सीएम योगी ने की बैठक
बता दें कि पिछले दिनों सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इसमें सीएम योगी ने विगत वर्षों में त्योहारों के समय प्रदेश में घटी हर छोटी-बड़ी घटना का आंकलन करने को कहा था और कहा था कि ऐसी व्यवस्था बनाएं कि इस वर्ष शारदीय नवरात्रि से छठ तक के पूरे त्योहारी माहौल में कहीं भी अप्रिय घटना ना घटे.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : लखनऊ में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति खंडित, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
यह भी पढ़ें : लखनऊ में नामी बिल्डिंग की छत से कूद गया 17 साल का लड़का, एक और युवक ने खुद को गोली से उड़ाया