IAS PCS Transfer in UP : यूपी की योगी सरकार ने एक बार फ‍िर बड़े फैमाने पर तबादले किए हैं. आईएएस श्रीप्रकाश गुप्ता को विशेष सचिव चिकित्‍सा शिक्षा बनाया गया है. वह सीडीओ आजमगढ़ थे. वहीं, आईएएस परीक्षित खटाना को सीडीओ आजमगढ़ बनाया गया है. आईएएस महेंद्र प्रसाद को नोएडा अथॉरिटी का ओएसडी बनाया गया है. वह अभी अपर आयुक्‍त मेरठ थे. एसडीएम सोनभद्र प्रभाकर सिंह को कुशीनगर भेजा गया है. एसडीएम प्रभाकर सिंह को सोनभद्र में मिल रही शिकायतों के बाद हटाया गया है. एक साल नौ माह की नौकरी में अपने कारनामों के चलते कई तबादलों के बाद कुशीनगर इनकी चौथी पोस्टिंग है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले भी हुए थे तबादले 
इससे पहले योगी सरकार ने विशेष सचिव सिंचाई हीरालाल को ग्रेटर नोएडा शारदा कमांड का प्रशासक बनाया गया था. IAS दिव्य प्रकाश, विशेष सचिव, आबकारी को विशेष सचिव गन्ना, चीनी उद्योग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था. IAS रविंद्र कुमार, स्टॉफ अफ़सर मुख्य सचिव UP, को अपर निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रक सोसाइटी का चार्ज दिया गया था. 
 
इनका भी हुआ था तबादला 

उससे पहले योगी सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. अनिल कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर खीरी से विशेष सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया था. वहीं, विजय कुमार को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर से विशेष सचिव भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग बनाया गया था. 


कहां किसको मिली जिम्‍मेदारी 
इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं बांदा उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया था. जसबीर कौर प्रतीक्षारत से अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया था. विशेष सचिव कृषि रविरंजन का ट्रांसफर कर विशेष सचिव सूचना एंव प्रौद्योगिकी से साथ प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्टॉनिक्स का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.  


Watch Weekly Horoscope: वृश्चिक और मीन समेत इन 5 राशि वालों का चमका सितारा, जानें इस सप्ताह क्या कहती है आपकी राशि