मेनका गांधी की दरियादिली ने फिर जीता लोगों का दिल, अंधे कुत्ते को अपनाया और नाम दिया `अहिल्या `
सांसद मेनका गांधी ने कुत्ते के बच्चे को देखते ही उसे अपने शॉल से ढ़क लिया और प्यार-दुलार करने लगी.
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी एक बार फिर पशु प्रेम को लेकर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने एक अंधे कुत्ते के बच्चे को अपनाया है. उसका नाम अहिल्या रखा. साथ ही उसको अपने साथ दिल्ली ले जाकर उसका ध्यान रखने की बात कही.
15 जनवरी से शुरू होगा राम जन्मभूमि समर्पण निधि कार्यक्रम, ट्रस्ट ने की हैं ये तैयारियां
बनारस से सुल्तानपुर पहुंचा कुत्ते का बच्चा
जब मेनका दिल्ली में थी, तो उनके पास बनारस से एक व्यक्ति का फोन आया. उस व्यक्ति ने सांसद को बताया कि कुत्ते का एक बच्चा उनके पास है, जिसकी दोनों आंखें नहीं है. व्यक्ति ने बताया कि बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. इस बात को सुनते ही उन्होंने तुरंत उस युवक को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचने की जानकारी दी. साथ ही उससे कहा कि वह बच्चे को लेकर उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पर पहुंचे. सांसद के कहने के मुताबिक वह व्यक्ति सुल्तानपुर सांसद आवास पर पहुंच गया.
National Digital Health Mission: एक कार्ड में होगी आपकी पूरी मेडिकल ,हेल्थ रिकॉर्ड्स होंगे डिजिटल
कुत्ते के बच्चे पर लुटाया प्यार
मेनका गांधी जैसे ही दिल्ली से सुल्तानपुर आवास पर पहुंची, उनकी नजर उस व्यक्ति पर पड़ी जो उस कुत्ते के बच्चे को लेकर बनारस से उनके पास आया था. कुत्ते के बच्चे को देखते ही सांसद ने उसे अपने शॉल से ढ़क लिया और प्यार-दुलार करने लगी. साथ ही उसे अपने साथ कमरे में ले गई और उसे अपने साथ सुलाया भी. इस दौरान मेनका गांधी ने कहा कि वह इसे लेकर दिल्ली जाएंगी. उसे अपने साथ रखेंगी. इसके साथ ही उन्होंने इस कुत्ते के बच्चे को नाम अहिल्या रखा है.
वहीं सांसद मेनका गांधी की मानवीयता की सभी तारीफ कर रहे हैं. उनका यह सराहनीय कदम चर्चा का विषय बना हुआ है.
Video: मध्य प्रदेश के जंगल में दिखा अनोखा जानवर, मोगली है रिश्ता
Video: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उड़ाई पतंग, जानिए किसने काटी?
WATCH LIVE TV