Arvind Akela Kallu New Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और ऋचा दीक्षित स्टारर भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी' का रोमांटिक सॉन्ग 'बाल ब्रह्मचारी छुई कइसे नारी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. वहीं एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित अपनी रोमांटिक अदा की बिजली गिरा रही हैं. यह रोमांटिक मूड में फिल्माया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि अरविंद अकेला कल्लू घर में हरमोनिया बजाकर गाने का रियाज करना चाहते हैं कि तभी रंभा-उर्वशी की तरह ध्यान भंग करने के लिए रोमांटिक अंदाज में ऋचा दीक्षित आती हैं और कल्लू को रिझाने की कोशिश करती हैं. वह रिझाते हुए कहती हैं कि 'आवा ना पांजा में ए राजा जानी, भागेला कहाँ देखिके जवानी, देला टाइम गवाई मजामारी...



इसके बाद ऋचा से छुटकारा पाने के लिए कल्लू अपना बचाव करते हुए कहते हैं कि 'बाल ब्रह्मचारी छुई कइसे नारी...'  इस गाने में दोनों स्टार की रोमांटिक केमेस्ट्री बहुत ही मजेदार दिख रही है. उनके फैंस और ऑडियंस को ये गाना पसंद आ रहा है. ये सांग फ़िल्म कलयुगी ब्रह्मचारी के सीन से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, जोकि कथानक में आगे ट्विस्ट लाने का कार्य करेगा. इस भोजपुरी गाने को अरविन्द अकेला कल्लू ने गाया है और उनके स्वर में स्वर में मिलाया है सिंगर अलका झा ने. 


अरविंद अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म 'कलयुगी ब्रम्हचारी' के निर्माता और निर्देशक अनिल कुमार उपाध्याय द्वारा इस फिल्म का यह गीत लिखा है गीतकार आशुतोष तिवारी ने, संगीत दिया है संगीतकार साजन मिश्रा ने. काशवी आर्ट्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म 'कलयुगी ब्रह्मचारी' के  मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, ऋचा दीक्षित, मनोज टाइगर आदि हैं. फिल्म निर्माता और निर्देशक अनिल कुमार उपाध्याय हैं. कहानी संजय राय ने लिखा है.