Kailash Kher lesser known Facts: बॉलीवुड के जानेमाने गायक कैलाश खेर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'तेरी दीवानी' और 'सैंया' जैसे गानों से खुद को सफलता की शिखर पर ले जाने वाले कैलाश खेर के फैन हर उम्र के लोग हैं. यूपी के मेरठ में 7 जुलाई 1973 को पैदा हुए Kailash Kher के पिता पंडित मेहर सिंह खेर एक पुजारी थे और घरों के इवेंट में गाया करते थे. वैसे तो पिता का संगीत से जुड़ाव रहा पर कैलाश खेर के लिए संगित में ही सफलता पाना इतना आसान नहीं था. खासकर  बॉलीवुड सिंगर बनने का सपना साकर करना बहुत मुश्किलों भरा रहा. हालांकि आज वो 18 भाषाओं में कैलाश खेर करीब 300 गाने गा चुके हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार से की बगावत
13 साल की उम्र में ही परिवार से बगावत कर मेरठ से दिल्ली की राह कैलाश खेर ने ले ली और दिल्ली आकर संगीत सीखने लगे. साथ ही पैसे कमाने के लिए  उन्हों छोटा सा काम भी शुरू किया, वे करते ये कि विदेशियों को संगीत सिखाकर पैसे कमाते. दिल्ली में बहुत समय बीत जाने के बाद साल 1999 तक कैलाश खेल अपने एक फैमिली फ्रेंड के साथ एक्सपोर्ट का बिजनेस करने लगे पर घाटा होने से पूंजी भी खत्‍म हो गई जिससे कैलाश खेर डिप्रेशन का शिकार हो गए. यहां तक कि उन्होंने सुसाइड तक करनी चाही. हालांकि समय बीता और पैसे कमाने के लिए कैलाश सिंगापुर और थाइलैंड के लिए निकल गए. 


साधु के साथ बीता समय (Kailash Kher struggle)
6 महीने बाद ही सिंगापुर और थाइलैंड से कैलाश खेर देश लौट आए और ऋषिकेश चले गए जहां पर उन्होंने साधू-संतों के साथ समय बिताया और गाना गाते रहे. यहां साधुओं ने उनके गायन को खूब सराहा जिससे कैलाश खेर का कॉन्फिडेंस फिर से लौट आया. सिंगर बनने का उनका सपना फिर से जाग उठा और वे मुंबई आ पहुंचे. हालांकि यहां पर उनका बड़ा स्ट्रगल इंतजार कर रहा था. पैसों के मामले में हालत इतनी खराब की चप्‍पल तक टूटी हुई पहनकर उन्होंने स्‍टूडियो के चक्‍कर काटे. राम संपत ने एक दिन उनको ऐड का जिंगल गाने के लिए स्टुडियो हुलाया और इसके लिए उनको 5000 रुपये दिए गए. 


फ‍िल्‍म में ब्रेक (Kailash Kher first Song)
सालों संघर्ष करने के बाद कैलाश खेर को फिल्म अंदाज में ब्रेग मिला. कैलाश ने फिल्म के गाने 'रब्बा इश्क ना होवे' को गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लेकिन जब उन्होंने फिल्म वैसा भी होता है में अपनी आवाज 'अल्ला के बंदे हम' गाने को दी तब उन्हें लोग पहचानने लगे. आज कैलाश खेर सफलता की उचाई पर हैं और दर्जनों अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं. 2009 में मुंबई की रहने वाली शीतल से शादी की और उन दोनों का एक बेटा कबीर है.


और पढ़ें-  Shukrawar Upay: शुक्रवार को करें ये 5 उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा और धन धान्य से भर जाएगा घर


और पढ़ें- UP Weather Update : पश्चिमी यूपी में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव, इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी


WATCH Monsoon Health Tips: रहना है तंदरुस्त तो बरसात के मौसम में इन सब्जियों से करें परहेज