Bhojpuri Song 2023: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) और सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh) का नया नया बोलबम गाना (Bhojpuri Bol bam Song 2023) ‘दूल्हा देसी चाही’ (Dulha Desi Chahi) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने के वीडियो में माही देसी लुक में नजर आई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें माही ने सावन के महीने में भोले बाबा को प्रसन्न करते हुए उनसे अलनी लिए देसी दूल्हे की मांग की है कि मुझे कुछ और नहीं चाहिए. भोला जी बस एक देसी दूल्हा दे दो. गाने में माही भोलेनाथ जी की मूर्ति के आगे खड़े होकर कहती है कि  ना घरे पंख नही कूलर न एसी चाहिए भोला जी...मां ने कहलवा हमार दूल्हा देसी चाही भोला जी...


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग



गाने में माही के चेहरे की मुस्कान बेहद ही मनमोहक है, जो दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए काफी है, वहीं इसमें शिवानी सिंह आवाज भी जबरदस्त तरीके से काम कर रही है. लोगों की जुबान पर गाना चढ़ने में समय नहीं लग रहा है. क्योंकि गाना बहुत ही स्वीट एंड सिंपल है. अब देखना होगा कि गाने को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. वैसे सावन में भोलेनाथ के गीत हर किसी की जुबान पर होते हैं. इस गाने में रमणीय लोकेशन का उपयोग किया गया है, जो इसे और भी सुंदर बना रही हैं. 


माही की अदाओं का जादू भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसंद आता है. एक्टिंग और अपने अंदाज के कारण वह लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. माही के गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब धमाल मचाते है. वहीं सिंगर शिवानी सिंह की बात करें तो उनके गाये गाने भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत वीडियो सॉन्ग 'दूल्हा देसी चाही' की सिंगर शिवानी सिंह हैं. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा का है.