Rakhi Gulzar Birthday: एक साल में ही क्यों टूटी गई थी Rakhi Gulzar की दूसरी शादी? आज इस हाल में जिंदगी बिताने को हैं मजबूर
Rakhi Gulzar Facts: मीडिया रिपोर्ट्स राखी गुलजार को लेकर कहती हैं कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम तो करना चाहती थीं पर गुलज़ार ऐसा कतई नहीं चाहते थे.
Happy Birthday Rakhi Gulzar: हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलज़ार (Rakhi Gulzar) को कौन नहीं जानता. पहले हिरोइन के तौर पर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाने वाली राखी ने बाद के समय में भाभी और मां के रोल को भी बेहतरीन तरीके से निभाया. आज राखी गुलजार अपना जन्मदिन मना रही हैं. आइए इस मौके पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को जानते हैं. 15 अगस्त 1947 को राखी पश्चिम बंगाल के रानाघाट में पैदा हुई. राखी के घरवालों ने केवल 16 साल की उम्र में ही पेशे से पत्रकार और फिल्म निर्देशक अजय विश्वास के साथ उनकी शादी करवा दी थी. उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी जीने वाली राखी की अजय विश्वास के साथ शादी महज दो साल ही चल सकी और टूट गई थी.
लाइफ में बहुत कुछ बदल गया
हालांकि, इस बुरे दौर से बाहर निकलकर राखी ने अपने करियर पर फोकस किया और अपनी किस्मत फिल्मों में आजमाने की सोची. इस तरह साल 1967 में राखी ने अपने डेब्यू के लिए बंगाली सिनेमा की एक फिल्म को चुना. फिल्म बोधु बोरॉन से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और फिर इसी के 3 साल बाद ही उनको राजश्री प्रोडक्शन की एक फिल्म ऑफर हुई. फिल्म का नाम जीवन मृत्यु था जिसमें वो धर्मेंद्र के ऑपोजिट थीं. राखी जब फिल्मी दुनिया की एक जानीमानी हस्ती बन गई तब इसी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर गीतकार गुलज़ार से उनकी मुलाकात हुई और फिर उनकी लाइफ में बहुत कुछ बदल गया.
राखी अकेले जीवन गुजार रही हैं
1973 में गुलज़ार और राखी शादी के बंधन में बंध गए और शादी के एक साल बीतने तक दोनों को एक बेटी भी हुई. जिनका नाम मेघना है जो आज एक फिल्म निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. लेकिन तब के समय में जब गुलज़ार और राखी को बेटी होने के बाद से ही दोनों के रिश्ते खराब होते चले गए. हालांकि दोनों ने आज भी एक दूसरे से तलाक नहीं लिया लेकिन दोनों साथ हीं रहते. मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस पर राखी अकेले जीवन गुजार रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि शादी के बाद भी राखी अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाना चाहती थी लेकिन गुलज़ार को ये कतई मंजूर नहीं था. ऐसे में दोनों में दूरी आती चली गई और भी दोनों अलग अलग रहने लगे.
शादी के बाद भी राखी ने कई फिल्मों में काम किया. ये फिल्में थी--
मेरे सजना, अंगारे
कभी कभी, दूसरा आदमी
कसमें वादे, काला पत्थर
श्रीमान श्रीमती और भी कई हिट फिल्में.
WATCH: पहाड़ से आया मलबा और पानी, लेकर चला गया पूरा कॉलेज, वीडियो हो गया वायरल