Bigg Boss OTT 2 Finale: सलमान खान को मिले टॉप 3, बिग बॉस की इस हसीना का टूटा दिल
बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले को अब टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. पूजा भट्ट पहली कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखाया. पूजा भट्ट के बाद बेबिका धुर्वे का एविक्शन हो गया है. धीरे धीरे बिग रिजल्ट घोषित करने के करीब पहुँच रहा है.
Bigg Boss OTT 2 Finale: बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले को अब टॉप 4 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. पूजा भट्ट पहली कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सलमान खान ने बाहर का रास्ता दिखाया. पूजा भट्ट के बाद बेबिका धुर्वे का एविक्शन हो गया है. धीरे धीरे बिग रिजल्ट घोषित करने के करीब पहुँच रहा है. जल्द ही सभी दर्शकों का इन्तजार ख़त्म होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) फिनाले का टेलीकास्ट चल रहा है.
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में सबसे पहले पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Bigg Boss) को सलमान खान ने बाहर किया था. इसके बाद सलमान खान ने पूजा भट्ट के एविक्शन के समय एक्ट्रेस की तारीफों की. उन्होंने कहा कि इस सीजन को 'पूजा भट्ट के सीजन' के नाम से जाना जाएगा.