26/11 हीरो मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मेडल्स बेचकर PM CARE फंड में दिया 2 लाख का दान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand667235

26/11 हीरो मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मेडल्स बेचकर PM CARE फंड में दिया 2 लाख का दान

करीब 3 दर्जन से अधिक मेडल्स को ऑनलाइन बेचकर कोरोना पीड़ितों के लिए धनराशि जुटाने में लग गए हैं. अब तक उन्होंने दो मेडल बेचकर दो लाख रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दान कर दी है.

26/11 हीरो मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने मेडल्स बेचकर PM CARE फंड में दिया 2 लाख का दान

मोहित गोमत/बुलंदशहर: 26/11 आतंकी हमले में जान की बाजी लगाकर दुश्मन को धूल चटा चुके बुलंदशहर के भटौना गांव निवासी प्रवीण तेवतिया इस समय कोरोना पीड़ितों के लिए कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसे जानकार आप एक बार फिर उन्हें सलाम करेंगे. वह करीब 3 दर्जन से ज्यादा मेडल्स को ऑनलाइन बेचकर कोरोना पीड़ितों के लिए धनराशि जुटाने का सराहनीय काम कर रहे हैं. अब तक उन्होंने दो मेडल बेचकर दो लाख रुपये की राशि पीएम केयर फंड में दान कर दी है. बता दें कि राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित प्रवीण तेवतिया को 26/11 ताज हमले में कई गोलियां लगी थीं. आतंकियों से लोहा लेते हुए उन्हें अपना एक कान भी गवाना पड़ा था.

कई चुनौतियों के बावजूद रिटायर्ड मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने देश-दुनिया में नाम कमाया है. वो साउथ अफ्रीका, मलेशिया, अमेरिका में आयरन मेन का खिताब जीत चुके हैं. देश में भी कई छोटी-बड़ी प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है.

कोरोना से जंग में पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हुए प्रवीण तेवतिया ने कहा कि संक्रमण को रोकने का सबसे सही तरीका सिर्फ यही है कि घर में रहें और जितना हो सके दूसरों की मदद करें.

Trending news