शबे बारात के दौरान बड़ा हादसा, मस्जिद के पिलर के नीचे दबने से 2 मासूम बच्चों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand874793

शबे बारात के दौरान बड़ा हादसा, मस्जिद के पिलर के नीचे दबने से 2 मासूम बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली में शबे बरात की इबादत के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इबादत के दौरान मस्जिद का पिलर गिर गया. जिसके नीचे दबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

शबे बारात के दौरान बड़ा हादसा, मस्जिद के पिलर के नीचे दबने से 2 मासूम बच्चों की मौत

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में शबे बरात की इबादत के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इबादत के दौरान मस्जिद का पिलर गिर गया. जिसके नीचे दबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी ली.

रविवार को रात ईशा की नमाज के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोमिन नगर में स्थित मदीना मस्जिद में शबे बरात के अवसर पर लोग इबादत कर रहे थे. मोहल्ले के काफी लोग मौजूद थे. इसी दौरान अचानक मस्जिद का एक पिलर भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे मोहल्ले के ही 3 बच्चे दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर निकाला, लेकिन तब तक 12 वर्षीय हारून पुत्र खुर्शीद और 12 वर्षीय मुसारिब पुत्र मतलूब की मौत हो गई. जबकि10 वर्षीय समर पुत्र कलीम को गंभीर घायल पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.हादसे के बाद के मासूम बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की.

लखनऊ में कारोबारी ने पिता को बचाने के लिए हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

WATCH LIVE TV

Trending news