कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: कोरोना संकट से निपटने के लिए सीएम केयर फंड में कुछ लोगों ने पैसे जमा करने का झूठा दावा किया. इनका झूठ तब पकड़ा गया जब ये चेक कैश नहीं हुए. इतना ही एक ने तो बंद पड़े अकाउंट के चेकबुक में एक लाख भरकर फोटो डीएम को भेजी थी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कोरोना काल में पीड़ितों की मदद करने को आगे आए दान-दाताओं में से कुछ लोगों ने सिर्फ सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने का काम किया. कुछ ने चेक की फोटो कॉपी ही डीएम को भेज दी वो भी बिना पैसा जमा किए. एक चेक फरह निवासी दीपक गौड़ ने भेजा था. जांच में यह तथ्य सामने आया कि 2 लाख रुपये का चेक दिया गया है जबकि इनके खाते में मात्र 1925 रुपये निकले.


योगी सरकार का एक और बड़ा फैसला! श्रमिकों को रोजगार के साथ ये लाभ भी देगी


वहीं कोसीकलां निवासी राजकुमार रावत ने भी एक लाख की मदद का चेक दिखाते हुए फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसी प्रकार महौली रोड निवासी विभोर गौतम ने भी एक लाख रुपये का चेक फेसबुक डालकर पर हीरो बनने की कोशिश की थी. उसका खाता भी बंद निकला.  एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि इस संबंध में डीएम द्वारा जांच कराई गई थी. तथ्यों के आधार पर छानबीन करके एक मामला दर्ज किया गया है.