इंटरनेशनल क्रिकेट के महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड खतरे में हैं. एक भारतीय बॉलर इन दोनों दिग्गजों के इन रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर उनके आगे निकल सकता है.
Trending Photos
India vs Australia Test Series: इंटरनेशनल क्रिकेट के महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड खतरे में हैं. एक भारतीय बॉलर इन दोनों दिग्गजों के इन रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर उनके आगे निकल सकता है. ये बॉलर और कोई नहीं, बल्कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कम से कम शेन वॉर्न का रिकॉर्ड को तोड़ ही सकते हैं. हालांकि, इस सीरीज में उनके लिए मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल है.
शेन वॉर्न का ये रिकॉर्ड टूटेगा!
दरअसल, अश्विन के निशाने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड है. वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में बोल्ड के जरिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया में तीसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 116 बल्लेबाजों को बोल्ड किया. इस मामले में अश्विन उनसे आगे निकल सकते हैं. अश्विन अब तक 109 बल्लेबाजों को इस फॉर्मेट में बोल्ड कर चुके हैं. अगर अश्विन आगामी सीरीज में 8 बल्लेबाजों को बोल्ड करने में कामयाब हो गए तो वॉर्न से आगे निकल जाएंगे और दुनिया में बोल्ड के जरिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. पहले नंबर पर मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 167 विकेट बोल्ड करते हुए झटके. वहीं, दूसरा नाम जेम्स एंडरसन का है, जिन्होंने 137 बल्लेबाजों को इस फॉर्मेट बोल्ड किया.
बोल्ड के जरिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर
मुथैया मुरलीधरन - 167
जेम्स एंडरसन - 137
शेन वॉर्न - 116
रविचंद्रन अश्विन - 109
फ्रेड ट्र्युमेन - 103
मुरलीधरन के इस महारिकॉर्ड पर अश्विन की नजर
शेन वॉर्न के अलावा अश्विन रिटायरमेंट से पहले 800 टेस्ट विकेट लेने वाले मुरलीधरन का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अश्विन, मुरलीधरन को सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में पीछे छोड़कर नंबर-1 बन सकते हैं. अब उन्होंने श्रीलंकाई महान बॉलर की बराबरी की हुई है. दोनों ने 11-11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. हालांकि, ऑस्ट्रलिया सीरीज में अश्विन के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं लगता, क्योंकि उन्हें पांच मैचों की इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा, तभी प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं.
सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले क्रिकेटर
रविचंद्रन अश्विन - 11
मुथैया मुरलीधरन - 11
जैक्स कैलिस - 9
इमरान खान - 8
सर रिचर्ड हेडली - 8