Kripalu Ji Maharaj: कृपालु महाराज जी की बेटियां हाल ही में सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं, जिनमें से उनकी बड़ी बेटी की मौत हादसे में हो गई थी. अब इस घटना में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, कार ड्राइवर ने साजिश की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस अब हादसा था या साजिश दोनों एंगल से जांच में जुटी गई है. आपको बता दें, प्रेम मंदिर वृंदावन और भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा के संस्थापक जगद्गुरु कृपालु महाराज की तीनों बेटियां रविवार को सिंगापुर जाने के लिए वृंदावन से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकली थीं. तभी यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर के पास एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में प्रेम मंदिर की अध्यक्ष डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई थी. वहीं, उनकी दो बहनें श्यामा त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सीडेंट या साजिश?
अब इस घटना में कार ड्राइवर प्रवीन मुडभरी ने मुकदमा दर्ज कराया है. उस मुकदमे में कहा गया है कि वह वृंदावन से कार से दिल्ली के लिए निकले थे. उनके साथ तीन अन्य गाड़ियां भी थीं. यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब साढ़े 3 से पौने 4 बजे के बीच सभी सत्संगी लघुशंका के लिए ग्रेटर नोएडा से 7.5 किलोमीटर पहले सड़क किनारे रुके. इतने में ट्रक नंबर UP 80 FT 5477 तेज रफ्तार से उनकी तरफ आया और खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. दनकौर कोतवाली प्रभारी की मानें तो कार ड्राइवर को शक है कि किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है. जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है.


यह भी पढ़ें: Kripalu Maharaj: जगद्गुरु कृपालु जी महाराज का साम्राज्य संभालती हैं तीनों बेटियां, UP से अमेरिका तक अरबों की संपत्ति


ट्रक ड्राइवर की तलाश 
इस मामले में पुलिस ने ट्रक के हल्पर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है. दनकौर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, ट्रक के हेल्पर बबलू उर्फ उपेंद्र कुमार राजा का ताल फिरोजाबाद का रहने वाला है. जिसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ड्राइवर भी फिरोजाबाद का ही है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस एक्सीडेंट में घायल कृपालु महाराज की दोनों बेटियों को इलाज के लिए दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जब डॉ. श्यामा की स्थिति में सुधार आया तो सोमवार को एंबुलेंस से उन्हें प्रेम मंदिर परिसर में बने धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉ. कृष्णा की हालत में भी सुधार हो रहा है. माना जा रहा है कि 28 नवंबर तक वह भी धर्मार्थ अस्पताल पहुंच जाएंगी.


कब होगा डॉ. विशाखा का अंतिम संस्कार?
उधर, कृपालु परिषद और प्रेम मंदिर की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी का पार्थिव शरीर सोमवार को दोपहर बाद वृंदावन के प्रेम मंदिर परिसर लाया गया. विशेष अनुयायियों ने उनके अंतिम दर्शन किए. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को भी उनके दर्शन होंगे. गुरुवार को उनकी शव यात्रा नगर भ्रमण करते हुए यमुना तट पहुंचेगी. जहां केसी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


कैसे हुआ था कृपालु जी महाराज का निधन?
आपको बता दें, डॉ. विशाखा त्रिपाठी के पिता जगद्गुरु कृपालु जी महाराज भी हादसे का शिकार हो गए थे. 2013 में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज प्रतापगढ़ के मनगढ़ आश्रम की छत से गिर गए थे. जिसके बाद वह काफी जख्मी हो गए थे. फिर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन ब्रेन हेमरेज होने की वजह से वे कोमा में चले गए थे. अस्पताल में ही 15 नवंबर, 2013 को 91 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें: जगद्गुरू कृपालु जी महाराज की बेटियों का यमुना एक्सप्रेस पर दर्दनाक एक्सीडेंट, बड़ी बेटी की मौत