मथुरा: वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन द्वारा एक महत्वपूर्ण अपील की है. दरअसल, श्रद्धालुओं से प्रबंधन ने कहा कि यहां मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आएं. इस बारे में आग्रह करते हुए प्रवेश रास्तों पर बैनर भी लगा दिए गए हैं जिसमें मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील यहां आने वाले महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कटी फटी जींस, मिनी स्कर्ट 
बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर-3 की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बैनर चस्पा किया गया है. मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज प्रबंधन द्वारा बैनर में लिखा गया था कि विनम्र अपील. यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं है. सभी महिला और पुरुष मर्यादित वस्त्र पहन कर ही  मंदिर में आएं. छोटे कपड़े, हॉफ पेंट,बरमूडा या मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस से लेकर चमड़े की बैल्ट और अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं. इस अपील के पालन के लिए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की मांग भी की.


अपील का असर नहीं
मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर न आने की अपील पहले भी वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर से लेकर बरसाना के राधारानी मंदिर में किया जा चुका है. हालांकि, इसका असर श्रद्धालुओं पर देखने को नहीं मिला. मंदिर में श्रद्धालु मनमाने कपड़ों में ही आते रहे हैं. मंदिरों में लोग अब भी अमर्यादित कपड़े पहनकर आ जाते हैं. हालांकि अब बांके बिहारी मंदिर में भी ड्रेस कोड को लेकर अपील कर दी गई है. देखना होगा कि इस अपील का श्रद्धालुओं पर कितना असर पड़ता है.


और पढ़ें - जनवरी में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट


और पढ़ें - 15 दिसंबर के बाद नहीं करने हैं आपको ये काम, झेलना पड़ सकता है ग्रहों का गुस्सा


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Religion News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!