मऊ: अलाव जलाते समय मोबिल का डिब्बा हुआ ब्लास्ट, 9 लोग बुरी तरह झुलसे
Mau Mobil Container Blast: ग्रामीण अलाव का सहारा लेकर आग ताप रहे थे. आग जलाने के लिए मोबिल का इस्तेमाल किया जा रहा था. तभी तेल भरे डिब्बे में ब्लास्ट हो गया.
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक हादसा हो गया. यहां दखिन टोला थाना क्षेत्र हकीकतपूरा में अलाव तापते समय मोबिल तेल से भरा डब्बा ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में नौ लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां पर डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सुबह ठंड काफी पड़ रही थी. ग्रामीण अलाव का सहारा लेकर आग ताप रहे थे. आग जलाने के लिए मोबिल का इस्तेमाल किया जा रहा था. तभी तेल भरे डिब्बे में ब्लास्ट हो गया. धमाका सुन आस-पास हड़कंप मच गया. वहीं अलाव के आस-पास बैठे लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. घायलों में सुदर्शन ,जयराम ,गुड्डू भिखन, कुमार, पवन ,संजय समेत अन्य लोग शामिल हैं.
गाजियाबाद के हाई राइज सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके की पॉश इलाके की हाई राइज सोसाइटी रिवर हाइट्स में एक बंद फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई है. घटना के बाद सोसाइटी के आसपास के फ्लैट में रहने वालों में हड़कंप मच गया. रिवर हाइट टावर 17 के 4022 फ्लैट नंबर में उस समय आग लगने की घटना सामने आई, जब पूरा परिवार घर से बाहर था. जानकारी के मुताबिक, गीजर ऑन रह गया था. जिसके चलते शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में आग लग गई. सोसाइटी में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. गनीमत रही के घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फ्लैट में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया.
सोसाइटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने बताया लगभग 12:00 बजे के आसपास आग लगने की घटना सामने आई. टावर नंबर 17 के 4022 फ्लैट में तेजी के साथ धुआं निकलने से आसपास रहने वाले निवासियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद समिति की मेंटेनेंस टीम को सूचना दी गई. मेंटेनेंस टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर विभाग की टीम को भी सूचना दी. गीजर खुला रखने की लापरवाही की वजह से आग लगने की वजह सामने आ रही है. मकान में रखा हुआ फर्नीचर बिजली आदि का सामान जलकर खाक हो गया है. अनुमान के मुताबिक 10 से 15 लख रुपये का समान जलकर खाक हुआ है. आस-पास के फ्लैट्स में भी धुआं और आग की लपटे पहुंचने के कारण नुकसान हुआ है.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...