मौलाना तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें ढोंगी बताया. मौलाना तौकीर रजा 'इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल' के अध्यक्ष हैं.
Trending Photos
सुनील सिंह/संभल: नागरिक संशोधन कानून के विरोध में संभल में चल रहे महिलाओं के धरना प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी की. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आतंकवादी मुसलमान नहीं बल्कि आतंकवादी नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं.
मौलाना तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें ढोंगी बताया. मौलाना तौकीर रजा 'इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल' के अध्यक्ष हैं.
मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
तौकीर रजा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने उकसाने बाला बयान देते हुए कहा, ''देश का माहौल चंद आतंकवादी हमलों से खराब हो जाता है. सोचो अगर यहां के 30 करोड़ मुसलमान आतंकवादी बन गए तो इस देश का क्या हाल होगा.''
संभल पुलिस ने थाना नखासा में मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ धारा 504, 505 और 153 A के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
तौकीर रजा ने पीएम और गृहमंत्री को बताया 'नशा'
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से 'न' और अमित शाह के नाम से 'शा' शब्द लेकर नशा शब्द गढ़ा. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि यह 'नशा' आसानी से उतरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, ''जब तक उतरेगा तब तक दोनों (पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह) मिलकर कर देश का नाश चुके होंगे. लेकिन दोनों का नशा एक दिन जरूर उतरेगा. हमें मिलकर उतारना है.''
मौलाना तौकीर रजा जब यह विवादित बयान दे रहे थे उस समय मौके पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क भी मौजूद थे.