Hapur news/abhishek mathur: हापुड़ में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां ट्रैफिक पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग सशक्तिकरण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के पुत्र की गाड़ी का 2500 रूपये का चालान किया है. पुलिस के गाड़ी के शीशों पर चढ़ी ब्लैक फिल्म को उतारने की भी वीडियो सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि मेरठ रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कार्पियो कार को पुलिस ने शीशों पर काली फिल्म चढ़ी होने पर रोक लिया. पुलिस ने तत्काल गाड़ी का 2500 रूपये का चालान करते हुए शीशों पर चढ़ी काली फिल्म को उतरवाया. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी मंत्री नरेंद्र कश्यप के पुत्र सिद्धार्थ कश्यप के नाम पर है. चालान कि समय सिद्धार्थ खुद भी गाड़ी के अंदर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि पुलिस जब चालान कर रही थी, तब मंत्री के बेटे द्वारा किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया गया.


यह भी पढे़- Greater Noida accident: ग्रेटर नोएडा रोड एक्सीडेंट में पांच की मौत, दिल्ली से झारखंड जा रहा था परिवार