Political News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमित शाह की ओर से बाबा साहब पर दिए गए बयान को लेकर उनकी मानसिकता पर सवाल उठाया है.
Trending Photos
Political News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जिस तरह से बाबा साहेब का अपमान किया है. इन पर कौन भरोसा करेगा? ये कहते हैं कि ये आरक्षण को खत्म नहीं करना चाहते, संविधान को नहीं बदलना चाहते. वो बाबा साहब अंबेडकर संविधान के निर्माता हैं. आप उनके बारे में ऐसा कह रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "उन्होंने(केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) संसद में जिस तरह से बाबा साहेब का अपमान किया है....इन पर कौन भरोसा करेगा? ये कहते हैं कि ये आरक्षण को खत्म नहीं करना चाहते, संविधान को नहीं बदलना चाहते...वो (बाबा साहब अंबेडकर)… pic.twitter.com/9uIjNzxuco
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अमित शाह की ओर से बाबा साहब पर दिए गए बयान को नकारात्मक मानसिकता का चरम बिंदु बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जिनका मन 'विद्वेष' से भरा है, वो 'देश' क्या चलाएंगे. आज जो हुआ वो सिर्फ बाबा साहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है. ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है. देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबा साहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर रामपुर में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने लिखा, भाजपाई बाबासाहेब के बनाए संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि वो जिस प्रकार गरीब, वंचित, दमित का शोषण करके उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है. घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय! घोर आपत्तिजनक! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.
बता दें, इस मामले को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा, बीआर अंबेडकर हमारे लिए पूजनीय हैं. कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कल राज्यसभा में दिए गए भाषण की एक छोटी क्लिप निकाली है और उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल कर दिया है.
गृह मंत्री ने कल बहुत स्पष्ट रूप से बोला था कि बाबा साहेब अंबेडकर के जीवित रहते कांग्रेस पार्टी ने किस प्रकार उनका तिरस्कार और अपमान किया था. मैं कांग्रेस पार्टी की नौटंकी की निंदा करता हूं.
हिमाचल प्रांत के प्रथम संघ संचालक पंडित जगन्नाथ शर्मा ने एम्स अस्पताल को किया देहदान
बता दें, मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?"
अमित शाह के इस बयान को लेकर बुधवार को सदन में हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेताओं ने अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है.
WATCH LIVE TV