Hapur News: हापुड़ में पिटबुल कुत्ते का कहर, साइकिल चला रहे बच्चे को बुरी तरह नोच डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560674

Hapur News: हापुड़ में पिटबुल कुत्ते का कहर, साइकिल चला रहे बच्चे को बुरी तरह नोच डाला

Hapur Hindi News: हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. बता दे कि एक बार फिर पिटबुल कुत्ते ने मासूमों को शिकार बनाया.  इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्तों पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए और मालिकों पर कार्रवाई की जाए. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

 

Hapur News

Hapur News: यूपी के हापुड़ जिले के नवज्योति कॉलोनी में एक पिटबुल कुत्ते ने दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया. यह खौफनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि घर के बाहर साइकिल चला रहे एक आठ साल के बच्चे पर कुत्ता अचानक हमला कर देता है. 

घटना का विवरण
संधाशु अग्रवाल का बेटा सारांश (8 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर साइकिल चला रहा था.  इसी दौरान पास के घर से पिटबुल कुत्ता बाहर निकल आया और उसने सीधे सारांश पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग और कुत्ते का मालिक मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रामक कुत्ता लगातार बच्चे को नोचता रहा. किसी तरह सारांश को छुड़ाया गया, लेकिन कुछ देर बाद पिटबुल दोबारा भाग निकला और इस बार उसने पास खेल रही आठ साल की बच्ची आन्या गर्ग पर हमला कर दिया. बच्ची को जमीन पर गिराकर कुत्ते ने बुरी तरह काटा. 

घायलों की हालत
सारांश को हाथ, पैर और पेट पर गहरे घाव आए हैं.  सबसे गंभीर चोट उसकी जांघ पर है, जहां कुत्ते ने इतनी जोर से काटा कि उसकी हड्डी तक दिखाई दे रही है. आन्या गर्ग भी बुरी तरह घायल हुई है और दोनों बच्चों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. 

प्रशासन पर सवाल
घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों का पालन खुलेआम किया जा रहा है, जबकि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. नगर पालिका परिषद द्वारा कुत्तों के पंजीकरण का अभियान भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. 

इसे देखें:  

Video: हापुड़ में पिटबुल कुत्ते ने बच्चों को बेरहमी से नोचा, मुश्किल से बची जान

Meerut News: बीजेपी नेता के बेटे की मौत बनी मिस्ट्री, रातभर घर नहीं लौटा, 24 घंटे बाद नाले में मिला शव 

Trending news