अभिषेक माथुर/हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां बहादुरगढ़ थाने में जब एक युवक मोबाइल खो जाने की शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा, तो थाने में बैठे मुंशी ने पीड़ित युवक से प्रार्थना पत्र पर मुहर लगाने की एवज में पुलिस को पहले एक किलो जलेबी खिलाने की डिमांड कर दी. मोबाइल खो जाने पर हताश और निराश युवक मुंशी की इस डिमांड को टाल नहीं पाया और उसने तत्काल एक किलो गर्मागर्म जलेबी लाकर थाने में पुलिसकर्मियों को बांट दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनौर निवासी चंचल कुमार ने बताया कि वह बीती शाम को दवाई लेने के लिए डेहरा कुटी गया था. तो रास्ते में कहीं उसका मोबाइल गुम हो गया. काफी ढूंढ़ने के बाद भी जब मोबाइल नहीं मिला, तो वह इसकी शिकायत करने के लिए बहादुरगढ़ थाने में पहुंच गया. यहां उसने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए जब शिकायती पत्र थाने में बैठे मुंशी को दिया, तो मुंशी ने पहले पूरे मामले को समझा और फिर पीड़ित युवक से शिकायती पत्र पर मुहर लगाने की एवज में थाने के पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाने की डिमांड कर दी.


मुंशी जी ने की जलेबी या बालूशाही की डिमांड
इतना ही नहीं मिठाई में भी खास फरमाईश रखी गई.. गर्मागर्म जलेबी या बालूशाही की. थाने के मुंशी की इस डिमांड को सुनकर युवक चंचल भी दंग रह गया. युवक को जब लगा कि पुलिसकर्मियों को बिना मिठाई खिलाए, उसके शिकायती पत्र पर मुहर नहीं लगेगी, तो उसने भी तुरंत फैलसा लिया और मिठाई की दुकान से एक किलो गर्मागर्म जलेबी ले आया.


जलेबी खाने के बाद प्रार्थना पत्र पर लगाई मुहर
थाने में मिठाई खाने के बाद पुलिस ने युवक के शिकायती पत्र पर मुहर लगा दी और उसे घर भेज दिया. थाने में मुंशी द्वारा पीड़ित युवक से मुहर लगाने की एवज में मिठाई मंगाने की खबर जैसे ही मीडिया के गलियारों तक पहुंची, तो पूरे जिले में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. पुलिस के अधिकारी भी इस प्रकरण को सुनने और जानने के बाद खुद हैरान दिखाई दिये.


ये भी पढ़ें-  UP News: यूनिफाइड पेंशन योजना यूपी में भी जल्द हो सकती है लागू, करीब 17 लाख कार्मिकों को मिलेगा लाभ