एक तरफ आईपीएल ऑक्शन का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी ओर टी20 इंटरनेशनल में अजूबा हो गया. एक टीम सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई.
Trending Photos
Lowest Totals in T20i: यूं तो टी20 फॉर्मेट चौके-छक्कों के लिए मशहूर है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता जिसपर किसी का भी यकीन करना मुश्किल है. जरा सोचिए, टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम के 11 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 7 रन ही जोड़ पाएं. हुई न हैरानी. लेकिन ऐसा हुआ है. 24 नवंबर को जब क्रिकेट फैंस जेद्दा में हुए पहले दिन का आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का लुत्फ उठा रहे थे. इसी बीच टी20 इंटरनेशनल मैच में एक टीम सिर्फ 7 रन ही जोड़कर ही ढेर हो गई. इस टीम के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे छोटे टोटल का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
ये टीम 7 रन पर हुई ढेर
नाइजीरिया के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट की टीम महज 7 रन पर ही ढेर हो गई. 11 बल्लेबाज मिलकर टीम को डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंचा पाए. इसके साथ ही आइवरी कोस्ट कोस्ट के नाम टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे छोटे टोटल का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था. दोनों टीमों ने एक समान 10 रन बनाये थे. मंगोलिया की टीम दो महीने पहले सिंगापुर के खिलाफ, जबकि आइल ऑफ मैन की टीम पिछले साल स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हुई थी.
नाइजीरिया ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर
नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 271 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में 7 रन ही जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई. टी20 इंटरनेशनल में यह पहला मौका है, जब कोई टीम दहाई के आंकड़े में पहुंचने में विफल रही. नाइजीरिया के लिए सलामी बल्लेबाज सेलेम सालेउ 112 रन पर रिटायर्ड आउट हुए, जबकि सुलेमान रुनसेवे (50) और इसाक ओकपे (नाबाद 65) ने अर्धशतकीय पारियां खेली.
7 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता
लक्ष्य का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम आठ ओवर से भी कम में ऑल आउट हो गयी. टीम के 7 बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. सलामी बल्लेबाज ओक मोहम्मद ने सबसे ज्यादा चार रन बनाये. नाइजीरिया ने इस मैच को 264 रन से जीता जो रनों के लिहाज से इस फॉर्मेट में तीसरी सबसे बड़ी जीत है. इसका रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है, जिसने पिछले महीने गांबिया को 290 रन से हराया था.