Meerut Roti spitting News: यूपी में एक बार फ‍िर थूक जिहाद की घटना सामने आई है. शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाए आए शख्‍स का थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है. 55 सेकंड के वीडियो में द‍िख रहा है कि आरोपी युवक 100 से ज्‍यादा बार रोटियों पर थूक रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मेरठ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिसंबर को बारात आई थी. शादी में रोटी बनाने के लिए सैड़भर गांव का शाहिल नाम का युवक आया था. बताया गया कि वह तंदूरी रोटी बना रहा था. आरोप है कि रोटी बनाते समय वह तंदूर में थूक लगाता. रोटी में थूकने का वीडियो किसी ने बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह करीब 55 सेकंड में 100 से अधिक बार और रोटियों पर थूकता है. थूकने के बाद उसे तंदूर में सेंकने के लिए डालता है. 


उस्‍ताद के कहने पर अपनाया ये तरीका
वीडियो बनाने के बाद लोगों ने शाहिल नाम के युवक को पकड़ लिया. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो पता चला कि उसके उस्‍ताद ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था. बाद में युवक ने माफी मांगी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोग इसे थूक जिहाद का नाम दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो चुका है. पिछले दिनों बागपत के बड़ौत क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर हाइवे के पास छपरौली चुंगी पर एक नॉनवेज ढाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई थी. 


 



यह भी पढ़ें : Baghpat Roti Video: रोटी पर थूकते पकड़ा गया शहजाद, यूपी का ये नया वीडियो आपका खून खौला देगा


यह भी पढ़ें : Meerut News: मेरठ के नामी अस्पताल में धड़ाम से गिरी लिफ्ट, गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत