Bijnor News: यूपी के बिजनौर में खोदाई के दौरान मुगलकालीन सिक्‍के मिले हैं. चांदी के इन सिक्‍कों में अरबी भाषा में लिखा हुआ है. सिक्‍के मिलने की सूचना पर आसपास गांव के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस ने सिक्‍के को कब्‍जे में लेकर पुरातत्‍व विभाग को सौंप दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खोदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्‍के!
दरअसल, बिजनौर के करौंदा चौधर गांव में मनरेगा के तहत कब्रिस्‍तान में मेड़बंदी का काम चल रहा था. इसी दौरान मनरेगा मजदूर को खोदाई के दौरान मिट्टी की हांडी मिली. हांडी खोलने पर उसमें 15 सिक्‍के मिले. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सिक्‍के चांदी के हैं. ग्राम प्रधान इकरार अंसारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने 15 सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया. 


सिक्‍को पर अरबी भाषा में कुछ लिखा  
गांव वालों ने बताया कि सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा हुआ है. इतना ही नहीं सिक्कों पर हिजरी का साल 1191 लिखा है. गांव वालों ने बताया कि कब्रिस्तान में जिस स्थान पर खोदाई के दौरान सिक्के मिले हैं, लगभग 100 वर्ष पूर्व तक गांव यहीं पर आबाद था. बाद में गांव इस स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर बस गया. इस स्थान पर मृतकों को दफनाया जाने लगा था. कब्रिस्तान के आसपास खोदाई के दौरान पहले भी कई वस्तुएं मिल चुकीं हैं. 


 



उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Meerut News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर


 


 



यह भी पढ़ें : Meerut News: मेरठ में फ‍िर थूक लगाकर रोटियां बनाता दिखा शख्‍स, घिनौनी हरकत का वीडियो वायरल


यह भी पढ़ें : Meerut News: दो बेटियों के जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गई मां, मेरठ लिफ्ट हादसे ने हंसता खेलता परिवार उजाड़ा