Moradabad news: किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2022667

Moradabad news: किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी

Moradabad news: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी 51 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण CM योगी 23 दिसंबर को मुरादाबाद के बिलारी में करने जा रहै है.

 

Moradabad news: किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी

Moradabad news: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी 51 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण CM योगी 23 दिसंबर को मुरादाबाद के बिलारी में करने जा रहै है. जिसको लेकर तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किसानो का मसीहा भी कहा जाता है.  23 दिसंबर को चौधरी साहब की जयंती पर किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के प्रमुख संरक्षक एसएस अहलावत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि  बिलारी में सात बीघा जमीन पर चौधरी साहब की 51 फिट ऊंची प्रतिमा और 5 मंजिला इमारत बनाई गई है. 
 
सीएम योगी के साथ इस कार्यक्रम में गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी शिरकत करेंगे. ये मूर्ति मुरादाबाद के बिलारी में गांव ढकिया नरू के अभनपुर रोड पर लगाई गई है. शिलान्यास एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह व पूर्व कमिश्नर ने किया था. इस दौरान निर्णय लिया गया था कि जल्द ही यहां शिक्षण संस्थान भी बनाया जाएगा. ताकि बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा सके. 

बिलारी में 23 दिसंबर को भी जाट समाज का जमावड़ा रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चौधरी चरण सिंह स्मारक बनाने के लिए सात बीघा जमीन खरीदी गई थी. यहां 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई जो कि देश और प्रदेश में इकलौती होगी. इसके अलावा 500 सीटों का ऑडिटोरियम भी बनेगा. वंचित समाज के बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा भी दी जाएगी. इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों के लिए 20 कमरे बनाएं जाएंगे जहां 100 से अधिक अनुयायी रह सकेंगे.

Trending news