Noida Diversion: मोटोजीपी को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, यमुना एक्सप्रेस वे बंद, भारी वाहनों प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1880608

Noida Diversion: मोटोजीपी को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, यमुना एक्सप्रेस वे बंद, भारी वाहनों प्रतिबंध

ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  में मोटो जीपी के आयोजन के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.  आपको बता दें कि दिल्ली बॉर्डर से जिले में भारी व मध्यम वाहन का प्रवेश 21 सितंबर को सुबह छह बजे से 25 सितंबर की रात 1

Noida Traffic Diversion

MotoGP Race: ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  में मोटो जीपी के आयोजन के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.  आपको बता दें कि दिल्ली बॉर्डर से जिले में भारी व मध्यम वाहन का प्रवेश 21 सितंबर को सुबह छह बजे से 25 सितंबर की रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. 22 से 24 सितंबर के बीच, ग्रेटर नोएडा में आयोजित मोटोजीपी भारत रेस के अवसर पर, यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात बंद रहेगा.

आगरा से नोएडा आने वाले
23 और 24 सितंबर को आगरा से नोएडा आना चाहते हैं, तो आपको वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा. राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने से आप अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. मथुरा और अलीगढ़ से नोएडा की ओर आ रहे वाहन भी यमुना एक्सप्रेस वे का प्रयोग नहीं कर सकते हैं. इसलिए उन्हें भी वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा.

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित 
मोटोजीपी MotoGP भारत रेस के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए यातायात पुलिस ने हर एक घंटे में डायवर्जन का निर्धारण किया है. यह नियम वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए है और इस मोटोजीपी रेस के समय यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात को आसानी से प्रबंधित करने में मदद करेगा.

नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे से अलीगढ़ की ओर जाने पर ऐसा रहेगा यातायात

-दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन दिल्ली क्षेत्र के आंतरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच-9, 24, 91 से जा सकेंगे.

-नोएडा क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाले नान कामर्शियल वाहन एमपी-1, एमपी-2, एमपी-3 व डीएससी मार्ग से न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, एनआइबी, माडल टाउन, छिजारसी से गंतव्य को जा सकेंगे.

-दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन कामर्शियल वाहन एनएच0-9, एनएच-24, एनएच-91 से जा सकेंगे।

-आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन अलीगढ़ टप्पल से बुलंदशहर व मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे.

-ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन किसान चौक से तिगरी, पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से गंतव्य को जा सकेंगे.

-ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

-फेज-2 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले गैर व्यावसायिक वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गंतव्य को जा सकेंगे.

-दिल्ली आश्रम की ओर से डीएनडी, चिल्ला होकर सेक्टर-16, 37 जाने वाली डीटीसी बसें मयूर विहार से कोंडली, झुंडपुरा होकर स्टेडियम चौक से रजनीगंधा होकर डिपो सेक्टर-16 नोएडा जा सकेगी.

-सिटी सेंटर, सेक्टर-37, बोटनिकल गार्डन से परीचौक जाने वाली यात्री बसें सेक्टर-44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सेक्टर-93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कामर्शियल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी.

-आगरा की ओर से आने वाली बसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर कस्बा की ओर उतरकर सबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर, खुर्जा होकर गंतव्य को जा सकेगी.

-परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर सैमवाक कंपनी के सामने से घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढ़ने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को जा सकेगी.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वालों के लिए ऐसा रहेगा यातायात

-ट्रेड शो में दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से किसान चौक होकर सूरजपुर से एक्सपो मार्ट तक आ सकेंगे.

-बुलंदशहर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर व आगरा से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर एक्सपोमार्ट जा सकेंगे.

-एक्सपो मार्ट के पास नासा गोलचक्कर के अन्दर बनी पार्किंग बनाई गई है। जहां जीएल बजाज कालेज परिसर को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाएगा.

-विशेष परिस्थितियों में जब यातायात का दबाव नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर होगा उस स्थिति में एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत कोई भी वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य को नहीं जाएगा। बल्कि सभी वाहन पार्किंग से निकलकर उपरोक्त मार्गों एवं एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर, परीचौक मार्गों से दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, अलीगढ़ आदि सुझाए गए निर्धारित मार्ग से ही गंतव्य को जाएगे.

मोटो जीपी में आने वालों के लिए ऐसा रहेगा यातायाात

-दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, बुलंदशहर की ओर से आने वाले दर्शक एग्जिट-2ए, 2सी से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के नार्थ, वेस्ट, साउथ, ईस्ट जोन गेट के प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैंड में जा सकेंगे।

-आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की ओर से आने वाले दर्शक चपरगढ कट से उतरकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के साउथ, ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर टिकट में अंकित सीटिंग स्टैंड में जा सकेंगे।

-आयोजन के दौरान बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा की व्यवस्था की गई है। मेट्रो स्टेशन बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-148, डेल्टा-1 एवं डिपो ग्रेटर नोएडा से दर्शकों को शटल बस सेवा के द्वारा नार्थ, वेस्ट और साउथ, ईस्ट जोन गेट से प्रवेश कर सीटिंग स्टैंड तक पहुंचाया जाएगा।

Watch: भारी बारिश से जोशीमठ के कई गावों में भूस्खलन, मकान ढहने के वीडियो सामने आए

Trending news