Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2540509
photoDetails0hindi

यूपी के लिए खुलने वाला है एक और एक्सप्रेसवे, गाजियाबाद से बागपत तक इन जिलों की बनेगा लाइफलाइन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर लोगों के लिए गुड न्यूज है. इसके दो सेक्शन बनकर तैयार हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटने करेंगे. संभावना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले  एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो सकता है.

कितना तैयार

1/10
कितना तैयार

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू हो रहा है. यह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले तक बनकर तैयार हो चुका है. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कर सकते है.

 

बागपत तक जाना आसान

2/10
बागपत तक जाना आसान

इसके शुरू हो जाने से अक्षरधाम से बागपत तक लोगों की राह आसान हो जाएगी. गाजियाबाद के अलावा शामली, बागपत,सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे.

 

32 KM लंबा रूट

3/10
32 KM लंबा रूट

एक्सप्रेसवे का काम दो सेक्शन में बांटकर किया गया है. जो कुल 32 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली में  17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड बनाया गया है. जबकि बाकी 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट

4/10
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट

बागपत के पास मवीकला गांव में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है. ईस्टर्न पेरिफेरल पहले से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है. एक्सप्रेसवे के दोनों सेक्शन तैयार हो गए हैं.

 

क्या होगा रूट

5/10
क्या होगा रूट

एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, कैलाश कॉलोनी, शास्त्री पार्क न्यू उस्मानपुर, करतारनगर, खजूरी खास चौक, बिहारीपुर, अंकुर विहार, शारदा सिटी, पावी पुश्ता लोनी, मंडोला एनबीसीसी टाउनशिप से बापगत के मवीकला तक है.

 

अक्षरधाम से लोनी तक टोल फ्री

6/10
अक्षरधाम से लोनी तक टोल फ्री

अक्षरधाम से लोनी तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि इन लोगों को कोई टोल नहीं देना होगा. हालांकि फास्टैग ब्लैक लिस्टेड होने पर देहरादून तक पूरा टोल देना होगा.

 

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे रूट

7/10
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे रूट

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक बन रहा है. एक्सप्रेसवे 6-लेन का होगा. जो दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर जिलों से हेाकर देहरादून जाएगा.

 

कब हो सकता है उद्घाटन

8/10
कब हो सकता है उद्घाटन

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो सेक्शन बनकर तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसके लिए पीएमओ ऑफिस से समय मांगा गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो सकता है.

 

एक्सप्रेसवे का दूसरा-तीसरा चरण

9/10
एक्सप्रेसवे का दूसरा-तीसरा चरण

हाईवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में काम चल रहा है. तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा. हाईवे बनने से दिल्ली से 69 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के ट्रैफिक जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.